Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 08, 2023, 10:16 AM (IST)
Free Fire MAX में आज से एक नया इवेंट Frostfire Hyperbook शुरू हो गया है। यह एक टॉप-अप इवेंट है। इसका मतलब है कि प्लेयर्स को इवेंट में मिल रहे रिवॉर्ड पाने के लिए एक स्पेसिफिकेश संख्या में डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खरीदने होंगे। बता दें डायमंड इन-गेम करेंसी है, जिसके जरिए प्लेयर्स कॉस्मेटिक आइटम जैसे वेपन, पेट और कैरेक्टर आदि पा सकते हैं। ये सभी आइटम्स प्लेयर्स की जीतने में मदद करते हैं। और पढें: Free Fire Max में आधे दाम में मिल रहा Shinijuku Influencer बंडल, अभी करें Unlock
टॉप-अप इवेंट के जरिए प्लेयर्स कम दाम में डायमंड भी खरीद सकते हैं और उनके साथ फ्री रिवॉर्ड भी पा सकते हैं। वहीं, आमतौर पर डायमंड खरीदने के लिए अधिक रुपये खर्च करने पड़ते हैं। नए टॉप-अप इवेंट में Frostfire Hyperbook पाने का मौका मिल रहा है। आइये, जानते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: बिना डायमंड के मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड्स आज, अभी ऐसे पाएं
फ्री फायर मैक्स में Frostfire Hyperbook Top-Up event आज यानी 8 दिसंबर, 2023 से शुरू हो गया है। यह गेम में पूरे एक महीने के लिए 8 जनवरी, 2023 तक लाइव रहेगा। प्लेयर्स को डायमंड खरीदने पर Frostfire Hyperbook टोकन मिलेंगे। वे इन टोकन को रिडीम कर Frostfire Hyperbook पा सकेंगे। Frostfire Hyperbook के साथ प्लेयर्स कई आइटम अपने नाम कर पाएंगे। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे डायमंड्स में पाएं Hello Emote, जानें कैसे
इस तरह आप कुछ डायमंड खरीदकर प्लेयर्स कई शानदार आइटम रिवॉर्ड के तौर पर अपने नाम कर सकते हैं।