comscore

Free Fire MAX में Frostfire Hyperbook पाने का मौका, करना होगा यह

Free Fire MAX में नया Frostfire Hyperbook Top Up इवेंट आ गया है। इसमें प्लेयर्स को कम दाम में डायमंड खरीदने का मौका मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Dec 08, 2023, 10:16 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में नया Frostfire Hyperbook Top Up इवेंट आ गया है।
  • इसमें प्लेयर्स को डायमंड खरीदने का मौका मिल रहा है।
  • डायमंड खरीदकर प्लेयर्स रिवॉर्ड पा सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में आज से एक नया इवेंट Frostfire Hyperbook शुरू हो गया है। यह एक टॉप-अप इवेंट है। इसका मतलब है कि प्लेयर्स को इवेंट में मिल रहे रिवॉर्ड पाने के लिए एक स्पेसिफिकेश संख्या में डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खरीदने होंगे। बता दें डायमंड इन-गेम करेंसी है, जिसके जरिए प्लेयर्स कॉस्मेटिक आइटम जैसे वेपन, पेट और कैरेक्टर आदि पा सकते हैं। ये सभी आइटम्स प्लेयर्स की जीतने में मदद करते हैं। news और पढें: Free Fire Max में मिल रहा Battle Angel बंडल, ऐसे करें आधे Diamond में अनलॉक

टॉप-अप इवेंट के जरिए प्लेयर्स कम दाम में डायमंड भी खरीद सकते हैं और उनके साथ फ्री रिवॉर्ड भी पा सकते हैं। वहीं, आमतौर पर डायमंड खरीदने के लिए अधिक रुपये खर्च करने पड़ते हैं। नए टॉप-अप इवेंट में Frostfire Hyperbook पाने का मौका मिल रहा है। आइये, जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For Indian Server 24 October 2025: आज Diamond के साथ फ्री मिल रहे Characters!

Free Fire MAX Frostfire Hyperbook

फ्री फायर मैक्स में Frostfire Hyperbook Top-Up event आज यानी 8 दिसंबर, 2023 से शुरू हो गया है। यह गेम में पूरे एक महीने के लिए 8 जनवरी, 2023 तक लाइव रहेगा। प्लेयर्स को डायमंड खरीदने पर Frostfire Hyperbook टोकन मिलेंगे। वे इन टोकन को रिडीम कर Frostfire Hyperbook पा सकेंगे। Frostfire Hyperbook के साथ प्लेयर्स कई आइटम अपने नाम कर पाएंगे। news और पढें: Free Fire Max में Galactic Bunny और Candy Bunny स्किन मिल रही फ्री, ऐसे पाएं

रिवॉर्ड लिस्ट

  • Grenade – Frostfire Ignitor
  • Frostfire Hitter
  • Frostfire Cutie Backpack
  • Gloo Wall – Frostfire Keeper
  • Katana – Frostfire Echo
  • AWM – Frostfire Snip
  • Frostfire’s Calling (emote)
  • Sparkling Frostfire Skywing

कैसे पहुंचे इवेंट तक?

  • इवेंट का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस Free Fire MAX ओपन करें।
  • अब लेफ्ट साइड में आ रहे इवेंट सेक्शन में Frostfire Hyperbook पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको डायमंड टॉप-अप करने होंगे। इसके लिए स्क्रीन पर राइट साइड में आ रहे टॉप-अप पर क्लिक करें।
  • अब अपनी इच्छा और जरूरत के अनुसार जितने डायमंड खरीदना चाहते हैं, उसके ऑप्शन क्लिक करें।
  • पेमेंट होने के बाद डायमंड आपके अकाउंट में आ जाएंगे। फिर आप टोकन और आइटम के लिए क्लेम कर सकते हैं।

डायमंड की कीमत

  • 100 डायमंड की कीमत 80 रुपये
  • 310 डायमंड की कीमत 240 रुपये
  • 520 डायमंड की कीमत 400 रुपये
  • 1060 डायमंड की कीमत 800 रुपये
  • 2180 डायमंड की कीमत 1,600 रुपये
  • 560 डायमंड की कीमत 4000 रुपये है।

इस तरह आप कुछ डायमंड खरीदकर प्लेयर्स कई शानदार आइटम रिवॉर्ड के तौर पर अपने नाम कर सकते हैं।