Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 29, 2025, 09:03 AM (IST)
Free Fire MAX Feel the electricity इवेंट गेम में प्लेयर्स को कई धमाल आइटम रिवॉर्ड में दे रहा है। इस इवेंट को Luck Royale के तहत लाया गया है। इसका मतलब है कि प्लेयर्स को स्पिन करने पर रिवॉर्ड मिलेंगे। गेमर्स इसमें में Fell the electricity और Pet Food जैसे रिवॉर्ड मिल रहे हैं। गेमर्स आसानी से इन्हें पा सकते हैं। आइये, रिवॉर्ड की पूरी डिटेल जानते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 9 January 2026: नए कोड रिलीज, बिना डायमंड के पाएं Character-Emote
Free Fire MAX में Feel the electricity इवेंट अगले सात दिनों तक गेम में चलेगा। गेमर्स को इस इवेंट में पहले उन दो आइटम्स को सिलेक्ट करके हटाना होगा, जिन्हें वे पाना नहीं चाहते हैं। ध्यान रखें एक बार आइटम सिलेक्ट करने के बाद वे बदले नहीं जाएंगे। प्लेयर्स को ड्रॉ करने पर प्राइज पूल में से एक रेडम प्राइज मिलेगा। बता दें कि हर ड्रॉ पर एक अलग रिवॉर्ड मिलेंगे। एक बार कोई आइटम मिल जाने के बाद वह रिपीट नहीं होगा। और पढें: Free Fire Max के सबसे बेस्ट इवेंट, प्रीमियम बैकपैक और वेपन स्किन समेत मिल रहा बहुत कुछ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर ड्रॉ के लिए डायमंड यानी इन-गेम करेंसी की जरूरत होगी। और पढें: Free Fire Max में Popstar By Night Bundle करें Claim, Daily Special सेक्शन हुआ अपडेट
प्लेयर्स के लिए यह बहुत अच्छा मौका है। गेमर्स आसानी से कई ऐसे आइटम्स पा सकते हैं, जो उन्हें जीतने में भी मदद करेंगे और उनके गेम को भी मजेदार बनाएंगे। गेमर्स को इन्हें समय खत्म होने से पहले पा लेना चाहिए।