18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX में आया नया इवेंट, मिल रहा Fell the electricity Emote

Free Fire MAX Feel the electricity इवेंट में प्लेयर्स इमोट के साथ-साथ Pet Food और कई आइटम रिवॉर्ड में मिल रहे हैं। गेमर्स ड्रॉ करके रिवॉर्ड पा सकते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Mar 29, 2025, 09:03 AM IST

free fire max (8)

Free Fire MAX Feel the electricity इवेंट गेम में प्लेयर्स को कई धमाल आइटम रिवॉर्ड में दे रहा है। इस इवेंट को Luck Royale के तहत लाया गया है। इसका मतलब है कि प्लेयर्स को स्पिन करने पर रिवॉर्ड मिलेंगे। गेमर्स इसमें में Fell the electricity और Pet Food जैसे रिवॉर्ड मिल रहे हैं। गेमर्स आसानी से इन्हें पा सकते हैं। आइये, रिवॉर्ड की पूरी डिटेल जानते हैं।

Free Fire MAX Feel the electricity

Free Fire MAX में Feel the electricity इवेंट अगले सात दिनों तक गेम में चलेगा। गेमर्स को इस इवेंट में पहले उन दो आइटम्स को सिलेक्ट करके हटाना होगा, जिन्हें वे पाना नहीं चाहते हैं। ध्यान रखें एक बार आइटम सिलेक्ट करने के बाद वे बदले नहीं जाएंगे। प्लेयर्स को ड्रॉ करने पर प्राइज पूल में से एक रेडम प्राइज मिलेगा। बता दें कि हर ड्रॉ पर एक अलग रिवॉर्ड मिलेंगे। एक बार कोई आइटम मिल जाने के बाद वह रिपीट नहीं होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर ड्रॉ के लिए डायमंड यानी इन-गेम करेंसी की जरूरत होगी।

TRENDING NOW

रिवॉर्ड लिस्ट

  • Fell the electricity Emote
  • Cube Fragment
  • AN94 Electric Loot Crate
  • Pet Skin – Electric Arvon
  • Pet Food
  • Supply Crate
  • Loot Boc- Lightning Reactor
  • Vector Weapon Loot crate
  • Armor Crate
  • Backpack – Fullmetal Lightning

कैसे पाएं रिवॉर्ड?

  • Free Fire MAX ओपन करने के बाद प्लेयर्स को लॉबी में लेफ्ट साइड पर Luck Royale में जाना होगा।
  • उसके बाद आपको कई सारे इवेंट्स की लिस्ट मिल जाएगी।
  • फिर आपको Fell the electricity पर क्लिक करना होगा।
  • अब उन दो आइटम को सिलेक्ट करें, जिन्हें पाना नहीं चाहते हैं।
  • अब ड्रॉ करें और रिवॉर्ड पाते जाएं।

प्लेयर्स के लिए यह बहुत अच्छा मौका है। गेमर्स आसानी से कई ऐसे आइटम्स पा सकते हैं, जो उन्हें जीतने में भी मदद करेंगे और उनके गेम को भी मजेदार बनाएंगे। गेमर्स को इन्हें समय खत्म होने से पहले पा लेना चाहिए।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language