Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 14, 2024, 09:33 AM (IST)
Free Fire Max में खिलाड़ियों के लिए नया फेडेड व्हील लक रॉयल इवेंट आया है। इससे बूम एंड क्रैकल इमोट, वेपन लूट क्रेट और स्पेशल एलिमिनेशन वाला ग्रेनेड पाया जा सकता है। इसके अलावा, इवेंट में लूट बॉक्स और आर्मर क्रेट जैसे आइटम्स भी रिवॉर्ड के तौर पर दिए जा रहे हैं। गेम डेवलपर गरेना का मानना है कि इस तरह के इवेंट्स से गेमर्स को शानदार व एक्सक्लूसिव आइटम पाने का चांस मिलता है और उनका अनुभव बेहतर होता है। और पढें: Free Fire Max में Faded Wheel इवेंट की एंट्री, मजेदार Puffer Ride Emote पाएं FREE
Free Fire Max Faded Wheel Boom and Crackle इवेंट अगले कई दिन तक एक्टिव रहेगा। इस दौरान प्लेयर्स स्पिन करके बूम एंड क्रैकल इमोट, क्यूब फ्रैगमेंट, फ्लेमिंग वेपन लूट क्रेट, लूट बॉक्स, Soldier Pixel Grenade, Cheetah लूट क्रेट, आर्मर क्रेट और बैकपैक मुफ्त में पा सकते हैं। इन आइटम से आपके वेपन की पावर बढ़ेगी और आपको अलग लुक मिलेगा। और पढें: Free Fire Max में 67 Emote फ्री पाने का सुनहरा मौका, Faded Wheel हुआ शुरू
और पढें: Free Fire Max में Faded Wheel इवेंट शुरू, फ्री पाएं Skydive Dream Dive
1. फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. लॉबी में लेफ्ट कॉर्नर में बने लक रॉयल सेक्शन पर टैप करें।
3. यहां टॉप पर Boom and Crackle इवेंट दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
4. इसके बाद 2 उन आइटम को चुनें, जिन्हें आप प्राप्त नहीं करना चाहते हैं।
5. 2 डायमंड खर्च करके स्पिन करें।
6. अब स्पिन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।