10 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX में आ गया नया Booyah Pass, फ्री मिल रहे कई रिवॉर्ड

Free Fire MAX में नया बूयाह पास आ गया है। इसमें प्लेयर्स को फ्री के साथ-साथ प्रीमियम रिवॉर्ड भी मिल रहे हैं। प्रीमियम रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को डायमंड खर्च करने होंगे।

Published By: Mona Dixit

Published: Jan 02, 2024, 02:57 PM IST

Free-Fire-MAX-Codes

Story Highlights

  • Free Fire MAX में 1 जनवरी को नया पास आ गया है।
  • प्लेयर्स को इसमें फ्री और प्रीमियम रिवॉर्ड मिल रहे हैं।
  • नया पास 31 जनवरी, 2024 तक चलेगा।

Free Fire MAX को काफी पसंद किया जाता है। इस लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में हर महीने डेवलपर गरेना Booyah Pass जोड़ता है। नया बूयाह पास गेन में कई शानदार रिवॉर्ड लेकर आता है। जनवरी का बूयाह पास रिलीज हो गया है। इसका नाम Electri City है। इस पास में गेमर्स को फ्री और प्रीमियम रिवॉर्ड्स मिल रहे हैं। प्रीमियम रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च करने होंगे। आइये, इस सीजन 13 के Booyah Pass में मिल रहे फ्री रिवॉर्ड और प्रीमियम रिवॉर्ड बताए गए हैं। आइये, जानते हैं।

Free Fire MAX New Booyah Pass

Free Fire MAX Electri City Booyah Pass 1 जनवरी, 2023 को रिलीज हो गया है। यह गेम 31 जनवरी, 2024 तक लाइव रहेगा। प्लेयर्स को मिशन पूरा करके फ्री रिवॉर्ड मिलते हैं। प्रीमियम रिवॉर्ड पाने के लिए डायमंड (इन-गेम करेंसी) खर्च करने होंगे। प्लेयर्स के पास टास्क पूरा करने के लिए काफी समय है। प्लेयर्स को अलग-अलग लेवल पर विभिन्न आइटम रिवॉर्ड के तौर पर दिए जाएंगे। रिवॉर्ड लिस्ट नीचे दी गई है।

TRENDING NOW

फ्री रिवॉर्ड

  • लेवल 10: Electro Storage लूट बॉक्स
  • लेवल 20: Electri City बैनर
  • लेवल 50: Electro शॉर्ट्स
  • लेवल 60: Electri City अवतार
  • लेवल 80: Electric स्कीबोर्ड
  • लेवल 91: M500 – Electro Enforcer स्किन

प्रीमियम रिवॉर्ड्स

  • लेवल 1 – Booyah Pass Pet Choice क्रेट और Kingfisher – Electro Enigma (30 दिन)
  • लेवल 10 – Electro Spark बंडल और Electro Storage लूट बॉक्स
  • लेवल 20 – Electri City बैनर
  • लेवल 30 – ग्रेनेड – Electro Surge
  • लेवल 40 – जीप – Electro Bumper
  • लेवल 50 – Electro Shorts और Electro Whisper बंडल
  • लेवल 60 – Electri City अवतार और 4x BP S13 टोकन्स
  • लेवल 70 – Electric Spitter लूट बॉक्स
  • लेवल 80 – Electric स्कीबोर्ड और 4x BP S13 टोकन्स
  • लेवल 90 – 4x BP S13 टोकन्स
  • लेवल 91 – M500 – Electro Enforcer स्किन
  • लेवल 100 – Kingfisher – Electro Enigma और 4x BP S13 टोकन्स
  • लेवल 105/110/115/120/125 – 4x BP S13 टोकन्स
  • लेवल 130 – Electro Moonblade स्किन
  • लेवल 135 – 4x BP S13 टोकन्स
  • लेवल 140 – Electro Owner बैकपैक
  • लेवल 150 – Excellent Service इमोट और 12x BP S13 टोकन
  • लेवल 151 – BP S13 बॉक्स (इनाम को दोहराया जाएगा)

प्लेयर्स को प्रीमियम और प्रीमियम प्लस को Booyah Pass सेक्शन में जाकर खरीद सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिशन पूरा करके प्लेयर्स लेवल बढ़ा सकते हैं। प्लेयर्स के पास रिवॉर्ड पाने का यह अच्छा मौका है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language