06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में हुई Eid is Coming इवेंट की एंट्री, मिल रहे जबरदस्त रिवॉर्ड्स

Free Fire Max में Eid is Coming इवेंट आ गया है, जिसमें इमोट से लेकर स्काईबोर्ड तक इनाम के तौर पर दिए जा रहे हैं। इससे इनाम पाने के लिए प्लेयर्स को टास्क पूरा करना होगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 11, 2024, 10:34 AM IST

Free Fire Max players can get a Booyah by following these tips

Story Highlights

  • Free Fire Max में नया इवेंट आया है
  • यह Eid is Coming इवेंट है
  • इसमें शानदार रिवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं

Free Fire Max में बकरीद (Eid al-Adha 2024) को ध्यान में रखकर नया इवेंट जोड़ा गया है, जिसका नाम Eid is Coming है। इस शानदार इवेंट में जबरदस्त रिवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं। हालांकि, गेमर्स को रिवॉर्ड्स पाने के लिए गेम में मिलने वाले टास्क को पूरा करना होगा। गेम डेवलपर गरेना (Garena) का मानना है कि इस तरह के इवेंट को खासतौर पर गेमर्स के लिए ऐड किया जाता है। इससे प्लेयर्स का गेम के प्रति इंटरेस्ट बना रहता है। साथ ही, उन्हें लीजेंडरी आइटम्स प्राप्त करने का अवसर मिलता है।

Free Fire Max Eid is Coming Event

फ्री फायर मैक्स का ईद इस कमिंग इवेंट 14 जून 2024 तक लाइव रहेगा। इस दौरान गेमर्स को गेम में ट्रेवल करने का टास्क मिलेगा, जिन्हें पूरा करने पर शानदार रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे। बता दें कि यह इवेंट 10 जून 2024 को लाइव हुआ था।

10000 मीटर ट्रेवल करने पर 2 रैंडम लोडआउट लूट क्रेट मिलेंगी।
20000 मीटर ट्रेवल करने पर 3 गोल्ड रॉयल वाउचर्स मिलेंगे।
40000 मीटर ट्रेवल करने पर फ्री में स्काईबोर्ड और Wing of Silence इमोट मिलेगा।

किस मोड में करना होगा टास्क

इस इवेंट में मिलने वाले टास्क को बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड और लोन वुल्फ मोड में पूरा करना होगा, तभी खबर में ऊपर बताए गए इनाम मिलेंगे।

कैसे करें इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड क्लेम ?

1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. लॉग-इन करें।
3. अब गेम में कार का सहारा लेकर ऊपर बताए गए टास्क को पूरा करें।
4. इवेंट सेक्शन में जाएं।
5. एक्टिविटी लॉबी चुनें।
6. ईद इस कमिंग इवेंट पर क्लिक करें, जहां आपको आपकी प्रोग्रेस दिखाई देगी।
7. टास्क पूरा होने के बाद क्लेम बटन पर टैप करके रिवॉर्ड पाया जा सकता है।

TRENDING NOW

Free Fire India

फ्री फायर इंडिया मोबाइल गेम को लॉन्च करने की तैयारी जोरों पर है। इससे जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि गेम के सर्वर को भारत लाया गया है। इससे गेम के जल्द लॉन्च होने का संकेत मिल रहा है, लेकिन गेम डेवलपर की ओर से अभी तक लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस गेम को साल 2022 में बैन किया गया था।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language