Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 11, 2024, 10:34 AM (IST)
Free Fire Max में बकरीद (Eid al-Adha 2024) को ध्यान में रखकर नया इवेंट जोड़ा गया है, जिसका नाम Eid is Coming है। इस शानदार इवेंट में जबरदस्त रिवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं। हालांकि, गेमर्स को रिवॉर्ड्स पाने के लिए गेम में मिलने वाले टास्क को पूरा करना होगा। गेम डेवलपर गरेना (Garena) का मानना है कि इस तरह के इवेंट को खासतौर पर गेमर्स के लिए ऐड किया जाता है। इससे प्लेयर्स का गेम के प्रति इंटरेस्ट बना रहता है। साथ ही, उन्हें लीजेंडरी आइटम्स प्राप्त करने का अवसर मिलता है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 1 December: मुफ्त मिलेंगे डायमंड, खास हथियार और स्किन्स, जल्दी करें
फ्री फायर मैक्स का ईद इस कमिंग इवेंट 14 जून 2024 तक लाइव रहेगा। इस दौरान गेमर्स को गेम में ट्रेवल करने का टास्क मिलेगा, जिन्हें पूरा करने पर शानदार रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे। बता दें कि यह इवेंट 10 जून 2024 को लाइव हुआ था। और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 30 November: आज मिलेंगे डायमंड्स, आउटफिट्स और प्रीमियम आइटम्स बिल्कुल मुफ्त
10000 मीटर ट्रेवल करने पर 2 रैंडम लोडआउट लूट क्रेट मिलेंगी।
20000 मीटर ट्रेवल करने पर 3 गोल्ड रॉयल वाउचर्स मिलेंगे।
40000 मीटर ट्रेवल करने पर फ्री में स्काईबोर्ड और Wing of Silence इमोट मिलेगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 26 November 2025: जारी हुए लेटेस्ट गेमिंग कोड, फ्री में पाएं Outfits-Gloo Wall स्किन आज
इस इवेंट में मिलने वाले टास्क को बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड और लोन वुल्फ मोड में पूरा करना होगा, तभी खबर में ऊपर बताए गए इनाम मिलेंगे।
1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. लॉग-इन करें।
3. अब गेम में कार का सहारा लेकर ऊपर बताए गए टास्क को पूरा करें।
4. इवेंट सेक्शन में जाएं।
5. एक्टिविटी लॉबी चुनें।
6. ईद इस कमिंग इवेंट पर क्लिक करें, जहां आपको आपकी प्रोग्रेस दिखाई देगी।
7. टास्क पूरा होने के बाद क्लेम बटन पर टैप करके रिवॉर्ड पाया जा सकता है।
फ्री फायर इंडिया मोबाइल गेम को लॉन्च करने की तैयारी जोरों पर है। इससे जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि गेम के सर्वर को भारत लाया गया है। इससे गेम के जल्द लॉन्च होने का संकेत मिल रहा है, लेकिन गेम डेवलपर की ओर से अभी तक लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस गेम को साल 2022 में बैन किया गया था।