comscore

Free Fire MAX में मिल रहा Diwali Drop Box, पाने के लिए बस खेलना होगा गेम

Free Fire MAX में Diwali Drop Box रिवॉर्ड के तौर पर पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स इस बॉक्स में एक से एक अच्छे रिवॉर्ड पा सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 25, 2024, 02:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में इन दिनों कई इवेंट चल रहे हैं। दिवाली के मौके पर लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena विभिन्न इवेंट लेकर आ रहा है। गेमर्स के पास एक से एक धमाल कॉस्मेटिक आइटम पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स के लिए एक नया इवेंट Diwali Drop Box गेम में लाइव हो गया है। यह कई दिनों तक गेम में चलेगा। प्लेयर्स को इसके जरिए विभिन्न रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है। इस इवेंट की सबसे खास बात यह है कि गेमर्स को इसके लिए डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च नहीं करने होंगे। वे बस गेम खेलकर दिवाली ड्रॉप बॉक्स पा सकते हैं। आइये, जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Violet Voltage Bundle आधे दाम में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

Free Fire MAX Diwali Drop Box

फ्री फायर मैक्स में Diwali Drop Box आज यानी 25 अक्टूबर, 2024 से लाइव हो गया है। गेमर्स के लिए इवेंट गेम में 7 नवंबर, 2024 तक चलेगा। प्लेयर्स के पास गेम खेलकर रिवॉड के लिए पर्याप्त समय है। news और पढें: Free Fire Max में आया HEARTROCKER Ring इवेंट, प्रीमियम Bundle के साथ मिल रही एक्सक्लूसिव Skin

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेमर को एक दिवाली ड्रॉप बॉक्स में कई सारे आइटम जैसे बंडल और पैराशूट आदि मिलेंगे। हालांकि, बॉक्स में क्या-क्या आइटम यह इसकी जानकारी नहीं है। यह प्लेयर को बॉक्स ओपन करने पर पता चलेगा। बॉक्स में गेमर्स हजारों गोल्ड कोइन्स भी पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: बिना डायमंड के मिल रहे Pet-Outfits, आज करें क्लेम

गेमर्स को मैच खेलने होंगे। हर मैच पूरा करने के बाद उन्हें रिवॉर्ड के तौर पर दिवाली ड्रॉप बॉक्स मिलेगा। आप BR, CS और Lone Wolf कोई भी मैच खेल सकते हैं।

क्लेम करने का तरीका

  • प्लेयर्स को इस इवेंट तक पहुंचने के लिए गेमर्स को सबसे पहले अपने डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करना होगा।
  • उसके बाद लॉबी में उन्हें लेफ्ट साइड में Events का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस पर क्लिक कर दें। अब आपको Diwali 2024 टैब में जाना होगा।
  • उसके बाद आपको Diwali Drop Box पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद स्क्रीन पर राइट साइड में Go का बटम मिलेगा। इस पर क्लिक करके आप गेम खेलें और दिवाली बॉक्स हासिल करें।