Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 17, 2025, 08:50 AM (IST)
Free Fire Max ने Anime लवर्स के लिए Digimon के साथ हाथ मिलाया है। इस पार्टनरशिप के तहत गेम में यूनीक डिजाइन वाली वेपन स्किन, बैक और व्हीकल स्किन को एड किया है। इसके साथ नए गेमिंग इवेंट्स भी लाइव किए गए हैं। इनमें से एक Digimon M590 Ring है। इसमें Metal Garurumon Power स्किन और स्पेशल बैकपैक मिल रहा है। इसके अलावा, Digimon Token भी पाने का अवसर दिया जा रहा है। और पढें: Free Fire Max: गेमर्स के लिए जारी हुए लेटेस्ट गेमिंग कोड, फ्री में पाएं Pet-Outfit समेत बहुत कुछ आज
Free Fire Max का डिजीमॉन एम590 रिंग इवेंट हाल ही में लाइव हुआ है। यह लक रॉयल इवेंट है, जो अगले 13 दिन 15 घंटे तक लाइव रहेगा। इस बीच स्पिन करके Metal Garurumon Power वेपन स्किन मिल रही है। इससे वेपन की आर्मर भेदने की क्षमता और रीलोड स्पीड बढ़ जाएगी। यह स्किन लॉबी में भी दिखाई देगी। इसके साथ Gabumon Backpack और Motorbike-Metal Garururumon स्किन मिलेगी। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 9 January 2026: नए कोड रिलीज, बिना डायमंड के पाएं Character-Emote
और पढें: Free Fire Max के सबसे बेस्ट इवेंट, प्रीमियम बैकपैक और वेपन स्किन समेत मिल रहा बहुत कुछ
इस गेमिंग इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को स्पिन करना होगा। इसके लिए इन-गेम करेंसी Diamond का इस्तेमाल करना होगा। एक बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड लगेंगे। वहीं, 5 बार स्पिन करने के लिए 90 डायमंड का उपयोग करना होगा।
1. रिवॉर्ड्स के लिए फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करना होगा।
2. स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको टॉप पर DIGIMON M590 RING इवेंट दिखाई देगा, उस पर क्लिक कीजिए।
4. अब स्पिन बटन दबा दीजिए।
5. इसके बाद स्पिन शुरू हो जाएगा और कुछ सेकेंड में आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए अंत में बता दें कि Digimon की फुल फॉर्म डिजिटल मॉन्स्टर है। यह एक जैपनीज मीडिया फ्रेंचाइजी है, जो डिजिटल वर्ल्ड दर्शाती है। इसके वीडियो गेम्स से लेकर Anime सीरीज तक आ चुकी हैं। इसके कैरेक्टर और डिजीमॉन बहुत पॉपुलर हैं। इसके प्लेइंग कार्ड्स भी मिलते हैं।