
Free Fire MAX Diamonds: फ्री फायर मैक्स में प्लेयर्स को डायमंड खरीदने के लिए असली के पैसे खर्च करने होते हैं। आपकी जानकारी के लिए डायमंड लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम की इन-गेम करेंसी है। गेमर्स इसके जरिए कई कॉस्मेटिक आइटम जैसे गम, स्किन, कैरेक्टर और बहुत कुछ पा सकते हैं। कॉस्मेटिक आइटम पाने के अलावा नाम बदलने आदि कामों के लिए भी डायमंड का यूज होता है। हालांकि, प्लेयर्स को डायमंड खर्च करने समय ध्यान रखना चाहिए कि क्या वह सच में उसके लिए जरूरी है। आज हम यहां इस आर्टिकल में तीन ऐसी चीजें बता रहें हैं, जिसके लिए गेमर्स को डायमंड खर्च करने से बचना चाहिए।
Free Fire MAX में समय-समय पर लक रॉयल आते रहते हैं, जो गेमर्स को एक से एक धमाल आइटम रिवॉर्ड में देते हैं। हालांकि, इसके लिए स्पिन करना होता है और स्पिन के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं। किस इवेंट में क्या रिवॉर्ड मिलेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं दी जाती है। यह पूरी तरह से प्लेयर्स के लक पर निर्भर करता है। इससे प्लेयर्स के काफी डायमंड खर्च हो जाते हैं। इस कारण यहां भी उन्हें डायमंड का यूज करने से पहले सोचना चाहिए। इससे बेहतर फेडेड व्हील है, जिसमें स्पिन की कीमत फिक्स होती है।
जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि प्लेयर्स अपना इन-गेम नेम बदल सकते हैं। हालांकि, इसके लिए डायमंड की जरूरत होती है। ऐसा करना किसी भी प्लेयर्स की एक बड़ी गलती हो सकती है। नाम बदलने के लिए 390 डायमंड खर्च करने होंगे। 500 डायमंड खर्च करके गिल्ड नेम बदला जा सकता है। प्लेयर्स इतने डायमंड में कुछ और खरीद सकते हैं, जो जीतने में उनकी मदद करेगा। प्लेयर्स को अगर सस्त में नेम चेटं कार्ड मिल रहा है तो वे उसे खरीदकर नाम बदलने के लिए यूज कर सकते हैं।
स्टोर पर इन-गेम आइटम की कीमत फिक्स होती है। हालांकि, Garena प्लेयर्स के लिए स्टोर सेक्शन के तहत डेली स्पेशल में बेहतरीन आइटम्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका देता है। इस कारण प्लेयर्स को इन-गेम स्टोर से बेहतर डेली सेप्शल में आने वाले डिस्काउंट ऑफर पर नजर रखनी चाहिए और उससे सस्ते में आइटम खरीदने चाहिए।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language