comscore

Free Fire MAX में आज सस्ते मिल रहे Show off Emote और Jailbird Bundle जैसे आइटम, ऐसे पाएं

Free Fire MAX Daily Special में प्लेयर्स को Show off Emote और Jailbird Bundle जैसे कई धमाकेदार आइटम सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इन पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट है।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 23, 2024, 08:58 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में Daily Special के तहत आज यानी 23 नवंबर, 2024 को प्लेयर्स को इमोट, वेपन लूट क्रेट और बंडल जैसे कई आइटम बेहद सस्ते में मिल रहे हैं। अगर आपको नहीं पता है तो बता दें कि स्टोर सेक्शन के अंदर Garena, Daily Special में प्लेयर्स को कई कॉस्मेटिक आइटम पर 50 प्रतिशत की छूट देता है। इसके नाम से ही पता चलता है कि गेमर्स के पास इन आइटम को पाने के लिए एक दिन का समय है। हर रोज गरेना डिस्काउंट के तहत मिल रहे इन कॉस्मेटिक आइटम की लिस्ट बदल देता है। साथ ही, उन पर मिल रहा डिस्काउंट भी बदल जाता है। इस कारण अगर आज मिल रहे आइटम गेमर्स पाना चाहते हैं तो उन्हें आज यानी 23 नवंबर को ही ये सारे आइटम पाने होंगे। आइये, जानते हैं कैसे। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock

Free Fire MAX Daily Special

Free Fire MAX डेली स्पेशल के तहत आज गेमर्स को इमोट, वेपन लूट क्रेट और काफी कुछ मिल रहा है। इन सभी आइटम पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट है। गेमर्स मात्र 20 डायमंड में भी आइटम पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री

आइटम और डिस्काउंट लिस्ट

  • Show off Emote को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 199 की जगह 99 Diaomonds में पा सकते हैं।
  • XM8- Destiny Guardian Token की कीमत 10 की वजह 5 डायमंड है। इस पर भी 50 प्रतिशत का डिस्काउंट है।
  • Polar Bear आज 449 डायमंड में मिल रहा है। 50 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 899 डायमंड से घटकर आज के लिए 449 डायमंड हो गई है।
  • Jailbird Bundle आज 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 899 नहीं बल्कि 449 डायमंड में मिल रहा है।
  • kemusan इमोट को आज मात्र 99 डायमंड में पा सकते हैं।
  • Fire and Ice weapon loot crate आज 40 की जगह 20 डायमंड में मिल रहा है।

कैसे खरीदें ये गजब आइटम?

  • इन कॉस्मेटिक आइटम को खरीदने के लिए सबसे पहले प्लेयर्स को Free Fire MAX ओपन करके लॉबी में जाना होगा।
  • इसके बाद लेफ्ट साइड में दिए गए Store ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप स्टोर में पहुंच जाएंगे। यहां आपको Daily Special पर क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आप सभी आइटम की लिस्ट और उन पर मिल रहा डिस्काउंट देख पाएंगे।
  • आप जो भी आइटम खरीदना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें और स्क्रीन पर सामने आ रही Purchase बटन पर क्लिक कर दें।
news और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री