
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 24, 2025, 01:26 PM (IST)
Free Fire Max में आज Roaring Gunfighter (AUG+M1014) Weapon Loot crate मिल रहा है, वो भी आधे दाम में। दरअसल, इस वेपन लूट क्रेट को Daily Special सेक्शन में एड किया गया है। इस सेक्शन में सभी इन-गेम आइटम्स पर 50 प्रतिशत ऑफ दिया जाता है, जिसके बाद उस आइटम की कीमत घटकर आधी हो जाती है। इस गेमिंग सेक्शन में आज रोजाना आधे दाम में कई तरह के इन-गेम आइटम्स को अपने लिए पा सकते हैं। इन आइटम्स में बंडल, इमोट व वेपन लूट क्रेट आदि शामिल होते हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire Max में Daily Special स्टोर डेली अपडेट होता है। इस स्टोर में गेम डेवलपर कंपनी रोजाना कई तरह के आइटम्स को एड करती है। अगर आप अपने लिए नए इन-गेम आइटम्स खरीदने की मन बना रहे हैं, तो यह सेक्शन आपके लिए ही है। इस डेली स्पेशल सेक्शन में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में उन आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया आज इस सेक्शन से आप शानदार लुक वाली Roaring Gunfighter (AUG+M1014) Weapon Loot crate को हाफ रेट में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, इस स्टोर में आज Rap Swag इमोट जैसे आइटम्स भी मिल रहे हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
1. BP S13 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि आज आपको 5 डायमंड्स में ही मिल जाएगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
2. Trendy Clubber Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप आज Daily Special से 449 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
3. Azure Annihilation Bottom की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि 199 डायमंड्स में मिल रहा है।
4. Rap Swag की कीमत 399 जायमंड्स है, जिसे भी आप आज 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
5. Parachute Digi Smiley की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से 49 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
6. Roaring Gunfighter (AUG+M1014) Weapon Loot crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आपको 49 डायमंड्स में आज मिलेगा।