comscore

Free Fire Max में Rap Swag Emote पाने का मौका, हाफ Diamonds में करें Claim

Free Fire Max में Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। आज इस सेक्शन से आप Cutthroat Candy Bundle और Rap Swag Emote को हाफ रेट में पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Manisha | Published: Dec 01, 2025, 03:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। इस सेक्शन से आप Rap Swag Emote को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। इस इमोट के जरिए गेम में आपके कैरेक्टर को यूनिक एक्शन मिलता है, जिसका इस्तेमाल आप गेम में कर सकते हैं। इस इमोट के जरिए गेम में आप अपना स्वैग दिखाने व दुश्मन को चुनौती देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। सिर्फ इमोट ही नहीं बल्कि इस सेक्शन के जरिए आपको खास बंडल व वेपन लूट क्रेट आदि भी मिल रहे हैं। यहां जानें डिटेल्स। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 1 December: मुफ्त मिलेंगे डायमंड, खास हथियार और स्किन्स, जल्दी करें

Free Fire Max के Daily Special सेक्शन की बात करें, तो यह गेम का खास सेक्शन है। इस सेक्शन में गेम डेवलपर कंपनी डेली नए-नए आइटम्स एड करती है। इन आइटम्स को आप हाफ रेट में खरीद सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि किसी आइटम की कीमत 100 डायमंड्स है, तो आप उसे 50 डायमंड्स में पा सकते हैं। दरअसल, इस सेक्शन में मौजूद सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है, जिसकी वजह से आइटम की कीमत घटकर आधी हो जाती है। जैसे कि हमने बताया आज इस सेक्शन से प्लेयर्स Rap Swag Emote और Cutthroat Candy Bundle पाने का मौका मिल रहा है। news और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 30 November: आज मिलेंगे डायमंड्स, आउटफिट्स और प्रीमियम आइटम्स बिल्कुल मुफ्त

Daily Special

1. BP S8 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल सेक्शन से आप आज आधी कीमत 20 डायमंड्स में पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max प्लेयर्स के लिए खास मौका, आधे Diamond में मिल रहा Blu Serpent बंडल और Stick No Bill स्किन

2. Cutthroat Candy Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जो कि डेली स्पेशल सेक्शन में 599 डायमंड्स का मिल रहा है।

3. Rap Swag Emote की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।

4. Nutty Quirk Parachute की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि डेली स्पेशल से 49 डायमंड्स में मिलेगा।

5. Cannibal Crush (AC80 + AUG) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।

6. Exclusive Galaxy Coat की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि आज 199 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।