Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 10, 2025, 04:47 PM (IST)
Free Fire Max में Rage Skater बंडल को आज आप आधे Diamonds में खरीद सकते हैं। इसे गेम डेवलपर कंपनी ने Daily Special सेक्शन में एड किया है। डेली स्पेशल फ्री फायर मैक्स गेम का एक पॉपुलर सेक्शन है, जहां आपको डिस्काउंट में कई सारे इन-गेम आइटम्स पाने का मौका मिलता है। गेम में किसी भी तरह के आइटम्स को खरीदने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है। डायमंड्स इस गेम की इन-गेम करेंसी है, जिसे आप असली पैसे देकर खरीदते हैं और उसके बाद उस करेंसी के जरिए गेम में आइटम्स की खरीदारी करते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 27 November 2025: आ गए एक्टिव कोड, बिना Diamond के पाएं Pet-Crates
अगर आप Free Fire Max गेम खेलना पंसद करते हैं, लेकिन गेम में ज्यादा खर्च करना पसंद नहीं करते तो Daily Special सेक्शन आपके लिए ही है। दरअसल, इस स्टोर पर डेली नए-नए इन-गेम आइटम्स एड किए जाते हैं। इन आइटम्स को आप हाफ रेट में खरीद सकते हैं। दरअसल, इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है, जिसके बाद इसे आप हाफ रेट में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max के सबसे पावर पैक्ड कैरेक्टर, हर मैच में आपको दिलाएंगे जीत
1. BP S2 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special से 5 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में आधे डायमंड में मिल रहा Graffiti Cameraman इमोट, जानें कैसे करें Claim
2. Rage Skater Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप 599 डायमंड्स में आज डेली स्पेशल स्टोर से एक्सेस कर सकते हैं।
3. Midnight Omi (Mask) की कीमत 449 डायमंड्स है, जिसे आप 224 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
4. Caesar की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
5. Burning Lily (M14 + SPAS12) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायंमड्स में खरीद सकते हैं।
6. Power of Love Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि आपको 199 डायमंड्स में मिल रहा है।