Free Fire MAX खेलने वाले प्लेयर्स के पास आज फ्री में बंडल और ग्लू वॉल पाने का मौका है। गेमर्स के लिए Garena हर रोज Daily Special के तहत सस्ते में कमाल कॉस्मेटिक आइटम को सस्ते में खरीदने का मौका दे रहा है। गेमर्स 50 प्रतिशत ऑफ पर आइटम पा सकते हैं। हर रोज स्टोर में Daily Special सेक्शन के अंदर नए-नए आइटम आते हैं, जिन पर डिस्काउंट मिलता है। आज गेमर्स ग्लू वॉल समेत कई आइटम्स पा सकते हैं। आइये, जानते हैं।
Free Fire MAX Daily Special
Free Fire MAX डेली स्पेशल के तहत प्लेयर्स आज Paradox Hyperboox Token, The Baghatur Bundle, Gloo Wall- Phantom Predator, Swordsman Legend, T-Shirt (Male) और Wavebreaker Kaze (AWM + M1917) Weapon Loot Crate पा सकते हैं।
आइटम पर मिल रहा Discount
- Garena, Paradox Hyperboox Token पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहा है। इसे मात्र 5 डायमंड में खरीद सकते हैं।
- 899 डायमंड वाला The Baghatur Bundle आज 50% डिस्काउंट के साथ 449 डायमंड में मिल रहा है।
- 599 डायमंड वाली Gloo Wall- Phantom Predator को आज 299 डायमंड में पा सकते हैं।
- Swordsman Legend को 99 डायमंड की जगह 49 डायमंड में खरीदने का मौका है।
- T-Shirt (Male) आज 399 डायमंड की जगहन 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 199 डायमंड में मिल रही है।
- Wavebreaker Kaze (AWM + M1917) Weapon Loot Crate मात्र 20 डायमंड में मिल रहा है।
स्टोर तक पहुंचने का मौका
- प्लेयर्स को Daily Special तक पहुंचने के लिए डिवाइस में फ्री फायर मैक्स ओपन करना होगा।
- इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में Store का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक कर दें।
- अब आपको Daily Special पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने सभी आइटम की लिस्ट आ जाएगी, जिन पर डिस्काउंट मिल रहा है।
- आप वहां से उन्हें डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। गेमर्स को यह मौका अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। वे इन आइटम के साथ आसानी से अपना गेम जीत सकते हैं। इस कारण इन्हें जरूर पा लेना चाहिए।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।