Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 27, 2024, 10:59 AM (IST)
Free Fire MAX खेलने वाले प्लेयर्स के पास आज फ्री में बंडल और ग्लू वॉल पाने का मौका है। गेमर्स के लिए Garena हर रोज Daily Special के तहत सस्ते में कमाल कॉस्मेटिक आइटम को सस्ते में खरीदने का मौका दे रहा है। गेमर्स 50 प्रतिशत ऑफ पर आइटम पा सकते हैं। हर रोज स्टोर में Daily Special सेक्शन के अंदर नए-नए आइटम आते हैं, जिन पर डिस्काउंट मिलता है। आज गेमर्स ग्लू वॉल समेत कई आइटम्स पा सकते हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में फ्री मिल रहा Frosty Band और Candy Beard फेस मास्क आज, ऐसे करें अनलॉक
Free Fire MAX डेली स्पेशल के तहत प्लेयर्स आज Paradox Hyperboox Token, The Baghatur Bundle, Gloo Wall- Phantom Predator, Swordsman Legend, T-Shirt (Male) और Wavebreaker Kaze (AWM + M1917) Weapon Loot Crate पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 10 December 2025: Bundle-Emote मुफ्त में पाने का सुनहरा चांस, रिडीम करें ये कोड