comscore

Free Fire Max में Glo Technica ग्लू वॉल को आधे Diamonds में करें क्लेम, जानें कैसे

Free Fire Max में Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। इस सेक्शन से आप आज Glo Technica Gloo Wall Skin बंडल को फ्री पा सकते हैं। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Nov 11, 2025, 05:24 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में डेली स्पेशल सेक्शन अपडेट हो गया है। आज प्लेयर्स को इस गेम में Glo Technica ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिल रहा है। इस ग्लू वॉल स्किन को प्लेयर्स आज डेली स्पेशल सेक्शन से आधी कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल, इस सेक्शन की खासियत ही इसमें मिलने वाला डिस्काउंट है, जिसकी वजह से आप आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। सिर्फ ग्लू वॉल स्किन ही नहीं बल्कि आज इस सेक्शन से आप अनोखा बंडल और वेपन लूट क्रेट को भी आधे दाम में खरीद सकते हैं। यहां जानें डिटेल्स। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 19 December 2025: आज मुफ्त में मिलेंगे Diamonds और प्रीमियम रिवॉर्ड्स

Free Fire Max का Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। जैसे कि हमने बताया यह सेक्शन अपने डिस्काउंट ऑफर के लिए जाना जाता है। इस सेक्शन में सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर मिलता है, जिसके बाद उन्हें आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आज इस सेक्शन के जरिए आप Glo Technica Gloo Wall Skin, Fighter o the Wisp Bundle जैसे आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max में अनोखा Serpent Backpack पाने का मौका, Daily Special से करें Claim

Daily Special

1. Fighter o the Wisp Bundle Female की कीमत 1499 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल सेक्शन से 749 डायमंड्स में पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 18 December 2025: आज फ्री में पाएं कैरेक्टर स्किन, बंडल, हथियार और प्रीमियम इन-गेम आइटम्स

2. BP S3 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल सेक्शन से 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

3. Observer 1937 की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आपको आज 449 डायमंड्स में मिलेगा।

4. Glo Technica Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि आपको 299 डायमंड्स में मिल रहा है।

5. Iron की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि 49 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

6. Mini Uzi Amber Megacypher Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो आपको 20 डायमंड्स में मिलेगा।

अगर आप गेम में ज्यादा डायमंड्स खर्च नहीं करना चाहते और ज्यादा से ज्यादा आइटम्स पाना चाहते हैं, तो डेली स्पेशल स्टोर आपके लिए ही है।