Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 17, 2025, 01:42 PM (IST)
Free Fire Max में आज Airspeed Ace Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल के साथ आप अपने मौजूदा कैरेक्टर को गेम में एक नया लुक दे सकते हैं। इस बंडल में टॉप, बॉटम, शूज, मास्क, हेड और फेसपेंट मिलता है। सिर्फ बंडल ही नहीं आज गेम में Kemusan Emote भी पाया जा सकता है, वो भी आध दाम में। जी हां, दरअसल, गेम डेवलपर कंपनी ने इन प्रीमियम इन-गेम आइटम्स को आज Daily Special स्टोर में एड किया है। इस स्टोर की खासियत ही यह है कि इस स्टोर से आप इन-गेम आइटम्स को आधी कीमत में पा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे। और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम
Free Fire Max के Daily Special सेक्शन की बात करें, तो गेम डेवलपर कंपनी इस सेक्शन में रोजाना कई इन-गेम आइटम्स को एड करती है। इस सेक्शन में एड होने के बाद इन आइटम्स की कीमत आधी हो जाती है। जी हां दरअसल, इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उन आइटम्स को आधी कीमत में Claim कर सकते हैं। जैसे कि हमने बताया आज इस स्टोर से आप Airspeed Ace Bundle और Kemusan Emote को आधी कीमत में पा सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले सभी इन-गेम आइटम्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
1. Eternal Diamond Head की कीमत 599 डायमंड्स है, लेकिन आज Daily Special सेक्शन से इसे आप आधी कीमत में 299 डायमंड्स में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire MAX Diamonds: डायमंड्स के साथ बोनस Sketch Pro Bundle मिल रहा फ्री, नया Top-Up इवेंट शुरू
2. Scorpio Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि आज आपको 5 डायमंड्स में मिल रहा है।
3. Parang Emerald Slicer की कीमत 499 डायमंड्स है, जिसे आप 249 डायमंड्स में पा सकते हैं।
4. Airspeed Ace Bundle की कीमत 899 डयमंड्स है, जो कि आपको आज 449 डायमंड्स में मिलेगा।
5. Carnival Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
6. Kemusan की कीमत 199 डायमड्स है, जो कि 99 डायमंड्स में पाया जा सकता है।