Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 08, 2025, 10:48 AM (IST)
Free Fire MAX Daily Special for 8 February 2025: फ्री फायर मैक्स का डेवलपर Garena प्लेयर्स को डेली स्पेशल के जरिए सस्ते में कॉस्मेटिक आइटम जैसे बंडल खरीदने का मौका होता है। पर्याप्त डायमंड न होने के कारण कई प्लेयर्स अपने पसंदीदा आइटम को नहीं खरीद पाते हैं। हालांकि, डेली स्पेशल में वे 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ काफी कम डायमंड खर्च करके एक से एक अच्छे आइटम खरीद सकते हैं। आइये, जानें आज किस आइटम पर मिल रहा कितना डिस्काउंट। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 18 October: पाएं मुफ्त Diamonds, skins और खास बंडल्स, ऐसे करें रिडीम
Free Fire MAX Daily Special नाम से ही समझ आ रहा कि गरेना हर रोज कुछ आइटम पर डिस्काउंट देता है। इस ऑफर्स को पाने के लिए गेमर्स के पास आज ही का दिन होता है, क्योंकि हर रोज अलग-अलग आइटम पर ऑफर मिलता है। दूसरे दिन आइटम्स और ऑफर्स की लिस्ट बदल जाती है। और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
आज प्लेयर्स को Katana- Sterling Futurnetic, BP S5 Token Crate, Lush Clubber Bundle, Bizzard Brawl Weapon Loot Crate, Shorts (Black) और Artistic Musical Dance Emote 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें
ध्यान रखें यह ऑफर केवल आज के लिए है। कल ऑफर और आइटम बदल जाएंगे।