08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX में पाएं Booyah Sparks Bundle, कई आइटम पर मिल रहा Discount

Free Fire MAX Daily Special के तहत कॉस्मेटिक आइटम पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। आप बंडल आदि आइटम को 50 प्रतिशत छूट के साथ खरीद सकते हैं। यह ऑफर केवल आज के लिए ही है।

Published By: Mona Dixit

Published: Jan 18, 2025, 11:28 AM IST

Free Fire MAX Neww

Free Fire MAX में गर रोज गेमर्स को धमाकेदार ऑफर मिलते हैं। वे 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर कई कॉस्मेटिक आइमट खरीद सकते हैं। अगर आपके पास ज्यादा डायमंड यानी इन-गेम करेंसी नहीं है और आप कुछ अच्छे कॉस्मेटिक आइटम खरीदना चाहते हैं, तो यह ऑफर आपके काम आ सकता है। गेम का डेवलपर Garena हर रोज गेम में Daily Special के तहत विभिन्न आइटम पर डिस्काउंट देता है। आप गेम के स्टोर सेक्शन में जाकर देख सकते हैं कि उस दिन किन आइटम्स पर ऑफर मिल रहा है। ध्यान रखें कि हर रोज आइटम्स और ऑफर की लिस्ट रिफ्रेश होती है। इस कारण आज मिल रहे आइटम्स को आप केवल आज ही डिस्काउंट में खरीद पाएंगे।

TRENDING NOW

Free Fire MAX Daily Special

Free Fire MAX Daily Special में आज यानी 18 जनवरी, 2025 को गेमर्स बंडल जैसे कई धमाल आइटम सस्ते में पा सकते हैं। गरेना आज Booyah Sparks, BP S1 Token, Investigation Troop Bundle, Frenzy Junior (Bottom), D-Bee Booblehead और Flaring Bionica Weapon Loot Crate पर 50 प्रतिशत की छूट है।

ऑफर पाने का आसान तरीका

  • डेली स्पेशल के तहत मिल रहे ऑफर्स को पाने के लिए सबसे पहले Free Fire MAX में लॉग इन करें।
  • अब आपको लॉबी में लेफ्ट साइड में Store का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
  • अब आपको Daily Special पर क्लिक करना होगा। फिर आपके सामने सभी आइटम और ऑफर्स आ जाएंगे।
  • आप Purchase पर क्लिक करके आइटम सस्ते में खरीद सकते हैं।

किन आइटम पर मिल रहा कितना डिस्काउंट?

  • Booyah Sparks बंडल को 599 डायमंड की जगह 299 डायमंड में खरीद सकते हैं। इस पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है।
  • BP S1 Token को 10 की जगह 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर 5 डायमंड में खरीद सकते हैं।
  • Investigation Troop Bundle आज 899 डायमंड की जगह 449 डायमंड में मिल रहा है।
  • Frenzy Junior (Bottom) को 399 डायमंड की जगह 199 डायमंड में खरीद सकते हैं।
  • D-Bee Booblehead आज 99 की जगह 49 डायमंड में मिल रहा है।
  • Flaring Bionica Weapon Loot Crate पर भी 50 प्रतिशत का डिस्काउंट है। इसे 20 डायमंड में खरीद सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language