Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 18, 2025, 11:28 AM (IST)
Free Fire MAX में गर रोज गेमर्स को धमाकेदार ऑफर मिलते हैं। वे 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर कई कॉस्मेटिक आइमट खरीद सकते हैं। अगर आपके पास ज्यादा डायमंड यानी इन-गेम करेंसी नहीं है और आप कुछ अच्छे कॉस्मेटिक आइटम खरीदना चाहते हैं, तो यह ऑफर आपके काम आ सकता है। गेम का डेवलपर Garena हर रोज गेम में Daily Special के तहत विभिन्न आइटम पर डिस्काउंट देता है। आप गेम के स्टोर सेक्शन में जाकर देख सकते हैं कि उस दिन किन आइटम्स पर ऑफर मिल रहा है। ध्यान रखें कि हर रोज आइटम्स और ऑफर की लिस्ट रिफ्रेश होती है। इस कारण आज मिल रहे आइटम्स को आप केवल आज ही डिस्काउंट में खरीद पाएंगे। और पढें: Free Fire Max आधे Diamond में दे रहा Bony Memorial ग्लू वॉल Skin, ऐसे करें अनलॉक
Free Fire MAX Daily Special में आज यानी 18 जनवरी, 2025 को गेमर्स बंडल जैसे कई धमाल आइटम सस्ते में पा सकते हैं। गरेना आज Booyah Sparks, BP S1 Token, Investigation Troop Bundle, Frenzy Junior (Bottom), D-Bee Booblehead और Flaring Bionica Weapon Loot Crate पर 50 प्रतिशत की छूट है। और पढें: Free Fire Max में शुरू हुआ Faded Wheel इवेंट, फ्री में मिल रहा प्रीमियम Carnival Funk Emote