Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 31, 2025, 10:02 AM (IST)
Free Fire MAX Daily Special 31 January: फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल में आज प्लेयर्स को Top Scorer इमोट के साथ-साथ और भी कई धमाल आइटम भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। इसके अलावा, लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena एक खास बंडल Graceful Beast पर भी डिस्काउंट दे रहा है। इनके अलावा और भी कई कॉस्मेटिक आइमट को भारी छूट के साथ सस्ते में खरीद सकते हैं। इन सभी आइटम्स पर मिल रहे ऑफर का लाभ उठाने के लिए प्लेयर्स के पास आज का ही समय है। आइये, जानें किस आइटम पर मिल रहा कितना डिस्काउंट। और पढें: Free Fire Max में Little Monster Gloo Wall Skin करें Claim, आधे Diamonds होंगे खर्च
Free Fire MAX Daily Special में गरेना हर रोज अलग-अलग कॉस्मेटिक आइटम पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट देता है। यह ऑफर उन प्लेयर्स के लिए काफी अच्छा है, जिनके पास कॉस्मेटिक आइमट खरीदने के लिए पर्याप्त डायमंड नहीं होते हैं। वे कम दाम में एक से एक अच्छे आइटम खरीद सकते हैं। ये उनके गेम को मजेदार भी बनाते हैं। साथ ही, इन आइटम्स से प्लेयर्स को जीतने में भी काफी मदद मिलती है। और पढें: Free Fire Max में एक साथ 2000 Gold मिल रहे बिल्कुल फ्री, अभी ऐसे करें क्लेम
हालांकि, ध्यान रखें कि यह डेली स्पेशल है। इसका मतलब है कि हर रोज नए-नए आइटम पर ऑफर होते हैं। इस कारण आज ऑफर्स के साथ मिल रहे आइटम्स को आज ही खरीदना होगा। कल ये आइटम्स और ऑफर्स की लिस्ट बदल जाएगी। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 7 January 2026: आज मुफ्त में मिल रहे धमाकेदार रिवॉर्ड्स, जल्दी करें कोड रिडीम