
Free Fire MAX में दिसंबर के शुरु होते ही कई इवेंट शुरू हो गए हैं। हाल में लाइव हुए इवेंट में प्लेयर्स को कई धमाल रिवॉर्ड मिल रहे हैं। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम Booyah with Friends इवेंट आ गया है। यह मिड दिसंबर तक गेम में उपलब्ध रहेगा। इसके जरिए गेमर्स के पास Digital Play Banner और लक रॉयल वाउचर्स जैसे कई रिवॉर्ड पाने का मौका है। हालांकि, इन्हें पाने के लिए प्लेयर्स को कुछ टास्क पूरे करने होंगे। उन्हें अपने दोस्तों के साथ स्पेसिफिकेश संख्या में Booyah पाने का मौका मिल रहा है। आइये, इवेंट तक पहुंचने और रिवॉर्ड पाने का पूरा तरीका जानते हैं।
Free Fire MAX में Booyah with Friends इवेंट 1 दिसंबर, 2023 से शुरू हो चुका है। यह 14 दिसंबर तक लाइव रहेगा। इसका मतलब है कि अभी प्लेयर्स के पास इवेंट के जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है। इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड की लिस्ट नीचे दी गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्लेयर्स अपनी इच्छा और सुविधा के अनुसार, बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड या Lon Walf किसी भी मोड में गेम खेलकर Booyah हासिल कर सकते हैं। इसके लिए उन पर कोई पाबंधी नहीं है।
Author Name | Mona Dixit
Select Language