Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 19, 2025, 12:48 PM (IST)
Free Fire MAX में नए “Less is More” इवेंट की एंट्री हो गई है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को गेम में बोनस डायमंड्स कम से कम कीमत में पाने का मौका मिल रहा है। यह एक लिमिटेड टाइम इवेंट है, जिसमें यूजर्स को डिस्काउंट में डायमंड्स टॉप-अप कराने का मौका मिलता है। आपको बता दें, डायमंड्स फ्री फायर मैक्स गेम की इन-गेम करेंसी है, जिसके जरिए प्लेयर्स गेम में विभिन्न तरह के इन-गेम आइटम्स को खरीद सकते हैं। डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 11 December 2025: फ्री में एक साथ मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड्स, जल्दी करें रिडीम
Free Fire MAX में “Less is More” इवेंट शुरू हो गया है। यह एक टॉप-अप इवेंट है, जिसके जरिए आप डिस्काउंट में डायमंड्स का टॉप-अप करा सकते हैं। जैसे कि हमने बताया डायमंड्स फ्री फायर मैक्स की इन-गेम करेंसी है, जिसका इस्तेमाल कई तरह के इन-गेम आइटम्स खरीदने के लिए किया जाता है। डायमंड्स को खरीदने के लिए असली पैसों की जरूरत होती है। अगर आप चाहते हैं कि आप कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा डायमंड्स टॉप-अप करा सकें, तो यह इवेंट आपके लिए ही है। और पढें: Free Fire Max में Popstar by Night बंडल आधे Diamonds में मिल रहा है, यहां जानें कैसे
Less is More इवेंट के तहत प्लेयर्स को गेम में 520 डायमंड्स पर 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। आम दिनों में 520 डायमंड्स की कीमत जहां 400 रुपये होती है, उतने डायमंड्स को आप इस इवेंट के तहत 60 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 160 रुपये में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में फ्री मिल रहा Frosty Band और Candy Beard फेस मास्क आज, ऐसे करें अनलॉक
अगली बार 520 डायमंड्स पर 40 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा, जिसकी कीमत 240 रुपये हो जाएगी। वहीं, तीसरी बार 20 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इसे आप 320 रुपये में ले सकेंगे। चौथी बार डिस्काउंट जीरो हो जाएगा, जिसके बाद इसे आप 400 रुपये में ही क्लेम कर सकेंगे।
1. सबसे पहले अपने फोन में Free Fire MAX ऐप ओपन करें।
2. इसके बाद टॉप बैनर पर दिख रहे डायमंड्स आइकन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको नया “Less is More” इवेंट दिखेगा। इस इवेंट पर क्लिक करके आपको इवेंट से जुड़ी डिटेल्स दिखेंगी।
4. अब आप पेमेंट करके कम दाम में डायमंड्स टॉप-अप करा सकेंगे।