Free Fire MAX में डेली स्पेशल स्टोर के तहत प्लेयर्स को Backpack- Dancing panda के साथ-साथ अन्य कई कॉस्मेटिक आइटम बंडल, वेपन लूट क्रेट और Bunny Maniac पाने का मौका मिल रहा है। अगर आप गेम के नए प्लेयर्स हैं तो बता दें कि लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena प्लेयर्स को डेली स्पेशल स्टोर के तहत कई आइटम सस्ते में खरीदने का अवसरल देता है। गेमर्स 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ आइटम खरीदे जा सकते हैं। आज भी गेमर्स विभिन्न चीजों को पा सकते हैं। आइये, जानते हैं।
Free Fire MAX Daily Special Reward
Free Fire MAX Daily Special रिवॉर्ड की लिस्ट हर रोज नई होती है। हर रोज नए-नए आइटम पर डिस्काउंट दिया जाता है। गेमर्स के पास डिस्काउंट के साथ आइटम खरीदने के लिए 24 घंटे तक का समय होता है। आज मिल रहे आइटम और उनकी कीमत की लिस्ट नीचे दी गई है।
आइटम और डिस्काउंट
- आज MP40- Predatory Cobra Token मात्र 5 डायमंड में मिल रहा है।
- The Santa Militia Bundle 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 1199 की जगह 599 डायमंड में मिल रहा है।
- Bunny Maniac आज 899 डायमंड की जगह 449 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
- Backpack- Dancing panda आज 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 99 डायमंड में मिल रहा है।
- Phantom Weapon Loot Crate को 20 डायमंड में पा सकते हैं।
- Rampage Hyperbook आज 349 डायमंड में मिल रहा है।
इन आइटम्स को खरीदने का तरीका
- गेमर्स को डेली स्पेशल स्टोर तक पहुंचने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में फ्री फायर मैक्स ओपन करना होगा।
- इसके बाद लॉबी में आपको लेफ्ट साइड में Store का ऑप्शन दिखाई देगा।
- इस पर क्लिक करते ही आप स्टोर सेक्शन में पहुंच जाएंगे।
- यहां आपको Daily Special पर क्लिक करें।
- फिर आप जो आइटम खरीदना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें और स्क्रीन पर बीच में आ रहे Purchase बटन पर क्लिक कर दें।
- प्लेयर्स के पास सस्ते में आइटम खरीदने का अच्छा मौका है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।