Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 02, 2024, 04:36 PM (IST)
Free Fire MAX में डेली स्पेशल स्टोर के तहत प्लेयर्स को Backpack- Dancing panda के साथ-साथ अन्य कई कॉस्मेटिक आइटम बंडल, वेपन लूट क्रेट और Bunny Maniac पाने का मौका मिल रहा है। अगर आप गेम के नए प्लेयर्स हैं तो बता दें कि लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena प्लेयर्स को डेली स्पेशल स्टोर के तहत कई आइटम सस्ते में खरीदने का अवसरल देता है। गेमर्स 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ आइटम खरीदे जा सकते हैं। आज भी गेमर्स विभिन्न चीजों को पा सकते हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में Little Monster Gloo Wall Skin करें Claim, आधे Diamonds होंगे खर्च
Free Fire MAX Daily Special रिवॉर्ड की लिस्ट हर रोज नई होती है। हर रोज नए-नए आइटम पर डिस्काउंट दिया जाता है। गेमर्स के पास डिस्काउंट के साथ आइटम खरीदने के लिए 24 घंटे तक का समय होता है। आज मिल रहे आइटम और उनकी कीमत की लिस्ट नीचे दी गई है। और पढें: Free Fire Max में एक साथ 2000 Gold मिल रहे बिल्कुल फ्री, अभी ऐसे करें क्लेम