Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 07, 2025, 11:56 AM (IST)
Free Fire Max में एक्सक्लूसिव AWM X AN94 Ring इवेंट चल रहा है। हालांकि, यह इवेंट फिलहाल कुछ ही एक्सक्लूसिव प्लेयर्स के लिए लाइव है। इस गेन के जरिए प्लेयर्स को गेम में AWM Mossy Vinehorn और AWM Bamboo Warrior जैसी प्रीमियम गन स्किन को फ्री में एक्सेस कर सकते हैं। AWM X AN94 Ring एक लक रॉयल इवेंट है, जिसमें अपना लक अजमाने के लिए आपको इन-गेम करेंसी Diamonds का इस्तेमाल करना होता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में Superstar Weekend बंडल पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
फ्री फायर मैक्स गेम में AWM X AN94 Ring इवेंट चल रहा है। जैसे कि हमने बताया फिलहाल यह इवेंट कुछ ही Free Fire Max प्लेयर्स के लिए लाइव है। इस इवेंट को अभी सिर्फ Prime 7+ प्लेयर्स द्वारा ही एक्सेस किया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max के धमाकेदार Top Events, प्रीमियम Skin-Bundle सहित मिल रहे एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स
फ्री फायर मैक्स में Prime एक खास स्टेटस है, जो कि डायमंड्स खरीदने पर मिलता है। यदि आपके पास 100 डायमंड्स है, तो आप 1 Prime लेवल पर हैं। 1000 डायमंड्स के साथ 2 प्राइम लेवल, 3000 डायमंड्स के साथ 3 प्राइम लेवल, 10000 डायमंड्स के साथ 4 प्राइम लेवल, 30,000 डायमंड्स के साथ 5 लेवल, 60000 के साथ 6 लेवल, 120000 के साथ 7 लेवल और 20,0000 के साथ 8 लेवल मिलता है। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 11 December 2025: फ्री में एक साथ मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड्स, जल्दी करें रिडीम
AWM X AN94 Ring इवेंट अभी सिर्फ 7 प्लस प्राइम प्लेयर्स के लिए ही लाइव है। हालांकि, दो दिन बाद यह इवेंट सभी यूजर्स के लिए लाइव हो जाएगा। लेकिन अगर आप सबसे पहले प्रीमियम गन स्किन को यूज करना चाहते हैं, तो आपको प्राइन 7 लेवल पर होना पड़ेगा।
1. AWM Mossy Vinehorn
2. AWM Bamboo Warrior
3. AN94 Twilight Bolut
4. AN94 Wildfire Bolt
इसके अलावा, इवेंट के जरिए Universal Ring Token भी मिल रहे हैं। इन टोकन को एक्सचेंज करके आप ग्रैंड प्राइज को भी क्लेम कर सकते हैं। जैसे कि हमने बताया यह इवेंट फिलहाल कुछ ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि, सभी यूजर्स के लिए इसे 2 दिन बाद रिलीज किया जाएगा।