comscore

Free Fire Max के 5 बढ़िया इमोट्स, अनोखे अंदाज में जीत कर सकेंगे सेलिब्रेट

Free Fire MAX में इमोट्स आपके कैरेक्टर को अनोखा अंदाज देने में मदद करते हैं। यहां देखें फ्री फायर मैक्स के 5 बेस्ट इमोट्स, जिनके जरिए आप गेम में अपनी जीत कर सकते हैं सेलिब्रेट।

Published By: Manisha | Published: May 22, 2024, 07:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX के 5 बढ़िया इमोट्स
  • जीत सेलिब्रेट करने में करेंगे मदद
  • दुश्मन को चिढ़ाने का भी काम करेंगे
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में प्लेयर्स की मदद के लिए कई तरह के आइटम्स दिए जाते हैं। इनमें वेपन्स, पेट्स, ग्लू वॉल स्किन आदि शामिल हैं। ये सभी आइटम्स प्लेयर्स को गेम में आगे बढ़ने और दुश्मन को मार गिराने में मदद करते हैं। इसी के साथ कुछ आइटम्स प्लेयर्स के कैरेक्टर को स्पेशल व अनोखा दिखाने में मदद करते हैं। इनमें कॉस्मेटिक्स, आउटफिट स्किन व इमोट्स आदि शामिल हैं। इमोट्स की बात करें, तो यह स्पेशल आइटम्स है जिसके जरिए प्लेयर गेम में अपनी खुशी व्यक्त करते हैं। इसके अलावा, इन इमोट्स का इस्तेमाल आप अपने दुश्मन को चिढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं। यहां देखें फ्री फायर मैक्स के कुछ टॉप इमोट्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Waiter Walk

Waiter Walk इमोट्स को Free Fire Max गेम में 599 डायमंड्स के जरिए खरीदा जा सकता है। यह इमोट देखने में काफी आकर्षक है, जिसमें प्लेयर दोनों हाथों में खाना लिए वेटर वाली वॉक करता दिखता है। यह इमोट अन्य इमोट्स से काफी अलग है। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Weight Training

Weight Training भी फ्री फायर मैक्स का काफी अनोखा इमोट है। इस इमोट में कैरेक्टर वेट ट्रेनिंग करते हुए दिखता है। इस रॉड के दोनों तरफ वेट्स में भयंकर आग लगी देखी जा सकती है। इस इमोट को भी आप 599 डायमंड्स खर्च करके खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

Crazy Guitar

Crazy Guitar इमोट की बात करें, तो इसकी कीमत 599 डायमंड्स है। यह इमोट काफी स्वैग भरा है। इसमें कैरेक्ट अपने पैर से शानदार गिटार प्ले करता दिख रहा है। गिटार प्ले करते हुए कैरेक्टर के आसपास धुन की तरंगे बिखरते देखते हैं।

Soul Shaking

Soul Shaking इस लिस्ट का सबसे सस्ता इमोट है। इस इमोट को आप 199 डायमंड में खरीद सकते हैं। यह इमोट डांसर्स को काफी पसंद आता है, जो कि अपने डांसिंग मूव्स के साथ सामने वाले को चिढ़ाने का काम करता है।

Hello

Hello एक समान्य इमोट्स है, जिसे ज्यादातर प्लेयर्स पाना चाहते हैं। इस इमोट के जरिए आप अपने दुश्मन को चिढ़ाने के लिए Hello कर सकते हैं। इस इमोट के लिए आपको 199 डायमंड्स ही खर्च करने होंगे।