
Free Fire India की लॉन्च डेट कुछ सप्ताह के लिए आगे बढ़ाई गई है। गरेना के इस बैटल रॉयल गेम को आज यानी 5 सितंबर को लॉन्च करना था। पिछले साल 14 फरवरी 2022 को भारत में इस गेम पर बैन लग गया था। इस गेम के साथ सरकार ने कई और चीनी ऐप्स पर भी प्रतिबंध लगाया था। इस गेम के लिए गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। प्लेयर्स इन ऐप स्टोर पर जाकर गेम के लिए प्री-रजिस्टर कर सकेंगे। गेम लॉन्च होने के बाद प्लेयर्स को यह गेम अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। फ्री फायर इंडिया गेम आपके स्मार्टफोन में कितना स्पेस लेगा इसके बारे में लीक रिपोर्ट सामने आई है।
Free Fire India गेम की फाइल साइज 300 से 400 MB Google Play Store यानी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए होगी। वहीं, iOS यूजर्स के लिए इस गेम की फाइल साइज 1.3 से 1.4 GB के बीच हो सकती है। फ्री फायर मैक्स गेम की फाइल साइज एंड्रॉइड यूजर्स के लिए 630MB है। ऐसे में प्लेयर्स के इस गेम को बजट फोन में भी डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, Android और iOS में यूजर्स को गेम डाउनलोड करने के बाद इसके पैच को डाउनलोड करना होगा। वो भी 100MB के करीब हो सकता है।
फ्री फायर इंडिया के सिस्टम रिक्वायरमेंट की घोषणा गरेना की तरफ से आधिकारिक तौर पर नहीं की गई है। हालांकि, इस गेम का सिस्टम रिक्वायरमेंट भी इसके स्टेंडर्ड वर्जन की तरह हो सकती है। इसके लिए एंड्ऱॉइड यूजर्स के फोन में Android 4.4 से ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल होने चाहिए। वहीं, एप्पल यूजर्स के पास iOS 9 या इससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले आईफोन होने चाहिए। फोन में 1GB RAM और 1.5GB से ज्यादा का स्पेस होना जरूरी है।
रेकोमेंडेड सिस्टम रिक्वॉयरमेंट्स की बात करें तो Android यूजर्स Android 7 या इससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन में गेम को अच्छी तरह से खेल सकते हैं। उनके स्मार्टफोन में 3GB या इससे ज्यादा RAM और स्टोरेज चाहिए। वहीं, Apple यूजर्स iOS 11 और 3GB RAM या इससे ज्यादा स्टोरेज वाले डिवाइसेज में यह गेम आसानी से खेल सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language