
Free Fire India को कई बड़े बदलावों के साथ लाया जा रहा है। इसे खासतौर पर भारतीयों के लिए डिजाइन किया गया है। गेम फ्री फायर का भारतीय वेरिएंट है। इस कारण इसमें काफी कुछ फ्री फायर जैसा होगा। हालांकि, गेम में इससे अलग भी कई फीचर्स और वेपन देखने को मिलेंगे। इस बार Garena प्लेयर्स के पर्सनल डेटा सुरक्षा को लेकर भी गंभीर है। इस कराण गेम में कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं, डायमंड से संबंधित भी फ्री फायर इंडिया में कई बदलाव हो सकते हैं। आइये, जानते हैं।
फ्री फायर इंडिया खेलने वाले प्लेयर्स के लिए डायमंड बहुत जरूरी होते हैं। इनके जरिए वे कॉस्मेटिक आइटम पा सकते हैं। कई बार प्लेयर्स आइटम की लत में बहुत सारे डायमंड खर्च कर देते हैं और ये डायमंड असली के पैसों से आते हैं। इस कारण पैरेंट्स को हमेशा यह चिंता सताती है कि उनके बच्चे कहीं इस कारण रुपये खर्च न कर दें।
पैरेंट्स की टेंशन को दूर करने के लिए इस बार गरेना गेम में डायमंड खर्च करने की लिमिट रखेगा। प्लेयर्स एक दिन में तय संख्या में ही डायमंड खर्च कर पाएंगे। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, प्लेयर्स 6000 डायमंड एक दिन में खरीद पाएंगे। आयु के आधार पर लिमिट होगी।
प्लेयर्स गूगल प्ले स्टोर और GPT Apps के जरिए फ्री में डायमंड पा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए काफी मेहनत करनी होती है। गेमर्स को इन ऐप्स पर मेहनत करके पैसे कमाने होते हैं और वे फिर उनके जरिए डायमंड खरीद पाते हैं। Free Fire India के साथ डेवलपर इन-गेम डायमंड पाने के नए तरीके जोड़ सकता है। हालांकि, अभी इससे संबंधित कोई घोषणा नहीं हुआ है।
फ्री फायर के हर सर्वर पर डायमंड की कीमत एक जैसी ही होती है। डायमंड की कीमत अधिक होने के कारण भारत में प्लेयर्स इसे खरीदने पर काफी विचार कर रहे हैं। फ्री फायर इंडिया भारत के लिए आ रहा है तो उम्मीद है कि गरेना इसमें डायमंड की कीमत कम रख सकता है। अभी इस बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language