
BGMI आज भारत का सबसे फेमस मोबाइल गेम बन चुका है। PUBG Mobile के बैन होने के बाद KRAFTON ने खासतौर पर भारतीय खिलाड़ियों के लिए BGMI लॉन्च किया था, जो अब करोड़ों लोगों की पहली पसंद है। इस गेम में UC यानी Unknown Cash का बहुत बड़ा महत्व है, क्योंकि इससे ही खिलाड़ी Mythic आउटफिट्स, Epic आइटम्स और कई एक्सक्लूसिव स्किन्स खरीद सकते हैं, लेकिन UC हमेशा असली पैसे से ही खरीदी जाती है और हर कोई इसके लिए पैसे खर्च नहीं करना चाहता। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या BGMI UC बिल्कुल फ्री में मिल सकती है? आइए जानते हैं।
BGMI में दो तरह की डिजिटल करेंसी होती है, BP (Battle Points) और UC (Unknown Cash)। BP तो आपको गेम खेलने और जीतने पर मिलती है, लेकिन UC केवल असली पैसे से खरीदनी पड़ती है। UC की मदद से आप गेम के प्रीमियम फीचर्स अनलॉक कर सकते हैं जैसे कि खास गन स्किन, एक्सक्लूसिव कपड़े, इमोट्स और पास। कई बार खिलाड़ी UC पाने के लिए शॉर्टकट ढूंढते हैं और फ्री UC देने वाले थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स पर भरोसा कर लेते हैं, लेकिन ऐसे प्लेटफॉर्म अक्सर फ्रॉड निकलते हैं और अकाउंट या पैसे चोरी कर सकते हैं। इसलिए सुरक्षित तरीके से ही UC पाने की कोशिश करनी चाहिए।
फ्री BGMI UC पाने के कुछ भरोसेमंद और सुरक्षित ऑप्शन मौजूद हैं। सबसे आसान तरीका है Google Opinion Rewards, यह एक सर्वे-बेस्ड ऐप है जहां यूजर्स से छोटे-छोटे सवाल पूछे जाते हैं और इसके बदले में गूगल प्ले बैलेंस मिलता है। उसी बैलेंस से आप BGMI UC खरीद सकते हैं। इसके अलावा कई बड़े BGMI यूट्यूबर्स और स्ट्रीमर्स सोशल मीडिया पर UC गिवअवे करते रहते हैं। अगर आप इन गिवअवे में भाग लेते हैं, तो फ्री UC पाने का मौका मिल सकता है। इसी तरह कुछ वेबसाइट्स समय-समय पर BGMI redeem codes जारी करती हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप खास रिवॉर्ड्स और UC पा सकते हैं।
फ्री UC पाने का एक और तरीका है गिफ्ट कार्ड्स। आप अपने दोस्तों या परिवार से गूगल प्ले वाउचर या BGMI कोड गिफ्ट के रूप में मांग सकते हैं। कई बार ब्रांड्स और वेबसाइट्स BGMI खिलाड़ियों के लिए स्वीपस्टेक्स या कॉन्टेस्ट्स भी आयोजित करते हैं, जिनमें जीतने पर UC मिल सकती है। हालांकि खिलाड़ियों को ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी संदिग्ध वेबसाइट पर अपना अकाउंट या पासवर्ड शेयर न करें। मुफ्त UC के नाम पर कई स्कैमर्स एक्टिव रहते हैं। सुरक्षित तरीके अपनाकर ही आप असली फ्री UC पा सकते हैं और बिना पैसे खर्च किए BGMI के मजेदार प्रीमियम फीचर्स का आनंद उठा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language