comscore

Epic Games Store पर कुछ घंटों के लिए फ्री हुआ ये फेमस PC गेम, जानें कैसे करें क्लेम

अगर आप PC गेमिंग के शौकीन हैं तो Epic Games Store का ये ऑफर आपके लिए शानदार मौका है। साल के अंत में चल रहे फेस्टिव गिवअवे के तहत एक फेमस पेड गेम कुछ घंटों के लिए बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है, जिसे आप हमेशा के लिए अपनी लाइब्रेरी में जोड़ सकते हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 25, 2025, 11:26 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Epic Games Store ने साल के अंत की फेस्टिव गिवअवे के तहत एक और बड़ा सरप्राइज दिया है। हर साल की तरह इस बार भी Epic Games, 18 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रोजाना एक PC गेम बिल्कुल मुफ्त दे रहा है। इसी कड़ी में अब The Callisto Protocol को सीमित समय के लिए फ्री किया गया है। यह गेम आमतौर पर Epic Games Store पर ₹2,499 में बिकता है लेकिन फिलहाल इसे बिना किसी पैसे के अपनी लाइब्रेरी में जोड़ा जा सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर केवल कुछ घंटों के लिए ही उपलब्ध है, इसलिए PC गेम खेलने वालों के लिए यह एक शानदार मौका है।

The Callisto Protocol को फ्री में क्लेम करने की आखिरी समय-सीमा क्या है?

The Callisto Protocol को 24 दिसंबर को फ्री किया गया था लेकिन Epic Games ने साफ कर दिया है कि यह गेम 25 दिसंबर रात 9:30 बजे (IST) के बाद स्टोर से हटाकर किसी और नए फ्री गेम से बदल दिया जाएगा यानी अगर कोई खिलाड़ी तय समय तक इस गेम को क्लेम नहीं करता है, तो उसे बाद में इसे खरीदने के लिए पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी। Epic Games का यह डेली गिवअवे इवेंट छुट्टियों के मौसम में PC गेमर्स के बीच काफी फेमस रहता है क्योंकि इसमें बड़े और पेड टाइटल्स को भी मुफ्त में पाने का मौका मिलता है।

The Callisto Protocol गेम की कहानी और गेमप्ले में क्या है?

The Callisto Protocol एक सर्वाइवल हॉरर गेम है, जिसकी कहानी एक दूर-दराज की जेल कॉलोनी पर आधारित है। इस गेम में खिलाड़ी एक कैदी की भूमिका निभाते हैं, जहां अचानक हालात बिगड़ जाते हैं और चारों ओर खतरनाक जीव फैल जाते हैं। गेमप्ले में नजदीकी लड़ाई, एक्सप्लोरेशन और डरावना माहौल देखने को मिलता है। लॉन्च के समय इस गेम की शानदार ग्राफिक्स, सिनेमैटिक प्रेजेंटेशन और माहौल की काफी तारीफ हुई थी।

Epic Games Store से फ्री गेम कैसे क्लेम करें?

अगर आप इस गेम को क्लेम करना चाहते हैं, तो प्रक्रिया बेहद आसान है। सबसे पहले अपने Epic Games अकाउंट में लॉगिन करें फिर The Callisto Protocol के स्टोर पेज पर जाएं और ‘Get’ या ‘Buy’ पर क्लिक करके फ्री चेकआउट पूरा करें। एक बार गेम आपकी लाइब्रेरी में जुड़ गया तो यह हमेशा के लिए आपका रहेगा, चाहे गिवअवे खत्म ही क्यों न हो जाए। Epic Games रोज नया फ्री गेम बिना पहले बताए जारी करता है, इसलिए जो खिलाड़ी सभी फ्री गेम पाना चाहते हैं, उन्हें Epic Games Store पर रोज नजर रखनी होगी।