comscore

Epic Games Store पर अब यह फेमस गेम हुआ फ्री, जानिए कैसे करें क्लेम

Epic Games Store पर गेम खेलने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यहां एक फेमस गेम को कुछ समय के लिए बिल्कुल मुफ्त किया गया है। आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 30, 2025, 07:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Epic Games Store ने एक पॉपुलर पजल गेम Viewfinder अब फ्री में दे दिया है लेकिन यह ऑफर सिर्फ कुछ वक्त के लिए है। इस साल के अंत तक Epic Games रोज एक गेम मुफ्त में देता रहेगा। यह ऑफर 31 दिसंबर तक चलेगा। इस गिवअवे में हर दिन नया PC गेम फ्री होता है और अभी तक का नया फ्री गेम Viewfinder है। news और पढें: Epic Games Store पर आज मुफ्त मिल रहा है ये मशहूर गेम, ऐसे करें क्लेम

गेम को फ्री में क्लेम कैसे करें?

Viewfinder गेम को Epic Games अकाउंट के जरिए कोई भी फ्री में क्लेम कर सकता है। एक बार जब आप इसे अपनी लाइब्रेरी में जोड़ लेते हैं तो यह हमेशा आपके अकाउंट में रहेगा लेकिन ध्यान दें यह ऑफर सीमित समय के लिए है। आप इसे 30 दिसंबर की रात 9:30 बजे IST तक फ्री में क्लेम कर सकते हैं। उसके बाद यह फिर से पैसे वाला गेम बन जाएगा, सामान्य तौर पर Viewfinder Epic Games Store पर लगभग ₹1100 में बिकता है। news और पढें: Epic Games Store पर कुछ घंटों के लिए फ्री हुआ ये फेमस PC गेम, जानें कैसे करें क्लेम

Viewfinder गेम क्या है और इसमें क्या खास है?

जो लोग Viewfinder गेम के बारे में नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि यह एक पजल गेम है। इसमें आप Photos और perspective का इस्तेमाल करके गेम की दुनिया बदल सकते हैं। सही जगह पर तस्वीर रखने पर वह असल चीज की तरह बन जाती है और इससे नए रास्ते, प्लेटफॉर्म और आगे बढ़ने के तरीके मिलते हैं। इस गेम में कोई लड़ाई या समय की पाबंदी नहीं है। आप बस ध्यान और सोच का इस्तेमाल करके पजल हल करते हैं।

गेम की अनोखी खासियत?

Viewfinder गेम अपनी अलग और नई सोच की वजह से लॉन्च होते ही काफी चर्चा में आ गया था। इस गेम का ग्राफिक्स साधारण और साफ रखा गया है, ताकि खिलाड़ी सिर्फ पजल पर ध्यान दे सकें। गेम में नए आइडिया धीरे-धीरे आते हैं, जिससे उन्हें समझना आसान होता है। Epic Games हर साल छुट्टियों के समय रोज एक गेम फ्री देता है, हर गेम करीब 24 घंटे के लिए ही फ्री रहता है। Epic पहले से यह नहीं बताता कि अगला फ्री गेम कौन-सा होगा, इसलिए अगर आप सभी फ्री गेम लेना चाहते हैं तो स्टोर को रोज चेक करना जरूरी है। Viewfinder को फ्री में लेने के लिए आपको अपने Epic Games अकाउंट में लॉगिन करना होगा, गेम के स्टोर पेज पर जाना होगा और जब यह फ्री दिखे तब इसे लाइब्रेरी में जोड़ लेना होगा फिर अगले दिन कोई नया गेम फ्री हो जाएगा। यह ऑफर 31 दिसंबर तक चलता रहेगा।