comscore

Epic Games ने सेल्फ पब्लिशिंग टूल किए लॉन्च, डेवलपर्स का काम बनाएंगे आसान

Epic Games ने डेवलपर्स और पब्लिशर्स के लिए सेल्फ-पब्लिश टूल को लॉन्च किया है। आइए नीचे जानते हैं इन खास टूल के बारे में।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 11, 2023, 04:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Epic Games ने सेल्फ-पब्लिश टूल लॉन्च किए हैं।
  • ये टूल डेवलपर्स और पब्लिशर्स के बहुत काम आएंगे।
  • कंपनी ने इससे पहले Postparty ऐप रिलीज किया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी Epic Games ने सेल्फ-पब्लिशिंग टूल को लॉन्च किया है, जो इस वक्त Epic Games Store में मौजूद हैं। ये टूल डेवलपर्स और पब्लिशर्स के बहुत काम आएंगे। इन फीचर के जरिए डेवलपर्स आसानी से गेम्स को रिलीज करने के साथ-साथ उन्हें मेंटेन कर सकेंगे।

गेम रिलीज करने में होगी आसानी

कंपनी ने कहा कि डेवलपर्स पब्लिशिंग टूल का इस्तेमाल करके Epic Developer Portal के माध्यम से आसानी से गेम्स को लॉन्च कर सकेंगे। नए टूल उन डेवलपर या पब्लिशर के लिए मौजूद हैं, जिनके पास स्टोर की जरूरतों को पूरा करने वाले गेम हैं।

कंपनी ने आगे यह भी कहा है कि 9 मार्च के बाद एपिक गेम्स स्टोर पब्लिशर टूल पर ऑनबोर्ड किए गए सभी गेम्स के लिए Epic Games स्टोर की उपलब्धियों को सक्षम करना जरूरी है, अगर गेम ने अन्य पीसी स्टोर पर उपलब्धियां हासिल की हो।

पिछले महीने लॉन्च हुआ यह मोबाइल ऐप

एपिक गेम्स ने पिछले महीने यानी फरवरी में Postparty ऐप को रोलआउट किया था, जो यूजर्स को PlayStation, Xbox, Nintendo स्विच और PC पर Fortnite गेमप्ले की क्लिप्स को कैप्चर करने की सुविधा प्रदान करता है। साथ ही, यूजर्स को उनके द्वारा सेव की गई क्लिप्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने का सपोर्ट भी मिलता है। वहीं, यह ऐप iOS और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

Fortnite में जल्द मिलेगा फर्स्ट पर्सन मोड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एपिक गेम्स इस साल बैटल रॉयल गेम Fortnite में खास फर्स्ट पर्सन मोड जल्द जोड़ने वाला है, जिससे यूजर्स का गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा। अब तक सामने आई लीक रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस मोड के आने से यूजर्स को गेम खेलने में बहुत मजा आएगा। बैटल रॉयल गेम की थीम टोकियो बेस्ड होगी और इसमें फ्यूचिरिस्टिक बाइक्स भी देखने को मिल सकती है।

इसके अलावा, गेम में Titan कॉस्मैटिक्स स्काउट रिजिम सैल्यूट इमोट, क्रॉस्ड सोर्ड बैनर आइकन, आइस फिस्ट टाइटन पिकासे और एंग्री एरिन एनिमेटेड इमोजी का भी सपोर्ट मिल सकता है।