comscore

Fortnite के नए सीजन में आएगा FPS मोड, मिलेंगे कई कॉस्मैटिक आइटम्स

Epic Games के बैटल रॉयल गेम Fortnite का नया सीजन जल्द आने वाला है। इसके नए सीजन में गेम डेवलपर नया फर्स्ट पर्सन मोड जोड़ सकता है।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 07, 2023, 07:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Epic Games Fortnite का नया सीजन जल्द आएगा।
  • नए सीजन में FPS यानी फर्स्ट पर्सन शूटिंग मोड मिल सकता है।
  • साथ ही, गेम में कई नए कॉस्मैटिक आइटम्स मिलेंगे।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Epic Games इस साल अपने बैटल रॉयल गेम Fortnite में फर्स्ट पर्सन मोड इंट्रोड्यूस करने वाला है। HypeX, ShiinaBR, GMatrixGames और iFireMonkey ने इसके बारे में पहले भी कई जानकारियां सामने लीक कर चुके हैं। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गेम में अगले सीजन मे नया मोड आ रहा है। हालांकि, इस बैटल रॉयल गेम में फर्स्ट पार्टी पहली बार नहीं लाया जा रहा है। इसमें पहले भी नो-बिल्ड मोड में ऐसे फीचर जोड़े गए थे, जिनमें प्लेयर्स डिफेंस के लिए स्ट्रक्चर बिल्ड नहीं कर सकते हैं। फर्स्ट पार्टी मोड के जुड़ने से यह गेम और भी ज्यादा कम्पीटिटिव हो सकता है।

जल्द शुरू होगा नया सीजन

Fortnite का यह नया वर्जन 8 मार्च को आ सकता है और नया सीजन 9 मार्च को शुरू हो सकता है। हालांकि, Epic Games ने फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। गेम डेवलपर्स ने इस गेम को सीजन फिनाले इवेंट्स से पहले पिछले कुछ दिन से ऑफलाइन रखा है।

Epic Games का यह बैटल रॉयल गेम फ्यूचिरिस्टिक या नियो टोकियो थीम पर बेस्ड होगा। इसमें नया नियो टोकियो लोकेशन मिल सकता है। इसके अलावा इस नए सीजन में फ्यूचिरिस्टिक बाइक्स मिलेगा। पहले आई लीक रिपोर्ट के मुताबिक,इसमें टाइटन थीम बेस्ड बैटल पास और एरिन यीगर स्किन के साथ नया मिथिक वीपन मिल सकता है, जो एरिन के वेस्ट ग्रेपलर से इंस्पायर्ड होगा।

मिलेंगे ये कॉस्मैटिक आइटम्स

Titan कॉस्मैटिक्स में स्काउट रिजिम सैल्यूट इमोट, क्रॉस्ड सोर्ड बैनर आइकन, आइस फिस्ट टाइटन पिकासे, एंग्री एरिन एनिमेटेड इमोजी और एक वीपन रैप मिलेगा। इसके अलावा इसमें रेसिडेंशियल एविल और स्टार वॉर्स का कोलेब्रोसन भी देखने को मिल सकता है, जिसकी वजह से गेम में प्लेयर्स को कई और कॉस्मैटिक आइटम्स मिल सकते हैं। हालांकि, ये कॉस्मैटिक आइटम्स लिमिटेड टाइम के लिए गेम में जुड़ेंगे।