
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
PUBG, Free Fire, BGMI के बाद एक और मोबाइल गेम Dead by Daylight Mobile भारत में बैन हो गया है। MeitY ने इस गेम को Google Play Store और Apple App Store से हटाने का आदेश जारी किया है। गेम डेवलपर ने बताया कि इस गेम को हटाने का आदेश भारत सरकार की MeitY ने जारी किया है। हालांकि, इस गेम को किस वजह से हटाया गया है इसके बारे में गेम डेवलपर ने कुछ नहीं कहा है।
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकार ने PUBG, BGMI, Free Fire की तरह ही यूजर डेटा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस गेम को बैन करने का फैसला किया है। Dead by Daylight Mobile गेम चीनी कंपनी NetEase Games बनाती है।
गेम डेवलपर ने बताया कि Dead by Daylight Mobile को गूगल प्ले स्टोर एप्पल ऐप स्टोर से हटाने का आदेश इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी मिनिस्ट्री (MeitY) ने जारी किया है। इस गेम के भारत में बैन होने के बाद प्लेयर्स इस गेम को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।
Hello People of The Fog,
We are committed to providing a unique mobile horror experience to our global audience while also complying with regional regulations.
— Dead by Daylight Mobile (@DbDMobile) March 23, 2023
जिन प्लेयर्स ने इस गेम को पहले से ही मोबाइल में डाउनलोड कर लिया है, वो इस गेम को ऑफलाइन खेल सकेंगे। वो किसी भी ऑटोमैटिक अपडेट या ऑनलाइन कंटेंट को एक्सेस नहीं कर सकेंगे। गेम डेवलपर ने Dead by Daylight Mobile के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भारत में गेम बैन होने की जानकारी शेयर की है।
इससे पहले MeitY ने BGMI, Free Fire और PUBG को भारत में बैन कर दिया था। इन गेम्स के साथ-साथ सरकार ने सैंकड़ों चीनी ऐप्स को भी बैन किया था। सरकार ने इन ऐप्स को भारतीय यूजर्स के डेटा के लिए असुरक्षित बताते हुए इसे बैन करने का आदेश जारी किया था। भारत में बैन हुए ज्यादातर ऐप्स चीनी डेवलपर्स Tencent, NetEase और Alibaba के थे। हालांकि, सरकार ने Dead By Daylight मोबाइल द्वारा यूजर डेटा को चीनी सर्वर में स्टोर करने को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language