20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Call of Duty Black Ops 7: कब होगा लॉन्च और क्या-क्या होगा खास?

Call of Duty Black Ops 7 जल्द लॉन्च होने वाला है। जिसमें नई स्टोरी, जबरदस्त एक्शन और बड़े सरप्राइज मिलेंगे। पहली बार इसमें ओपन-वर्ल्ड मोड और अब तक का सबसे बड़ा जॉम्बी मैप देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Aug 20, 2025, 01:36 PM IST

Call of Duty Black Ops 7
Call of Duty Black Ops 7

गेमिंग की दुनिया में तहलका मचाने वाली सीरीज Call of Duty का नया वर्जन Black Ops 7 आने वाला है। इस बार Treyarch और Raven Studious ने गेम को और भी मजेदार और बड़ा बनाने का दावा किया है। यह गेम Black Ops II का सीधा सीक्वल है और इसकी कहानी साल 2035 में सेट की गई है। कंपनी ने बताया कि यह गेम 14 नवंबर 2025 को लॉन्च होगा और यह Xbox, PlayStation और PC पर उपलब्ध होगा। खास बात यह है कि यह गेम पहले दिन से ही Xbox Game Pass पर भी मिलेगा।

क्या है नया ओपन-वर्ल्ड मोड

स्टोरी के लिहाज से यह गेम फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार फिर से डेविड मेसन लौट रहे हैं,जिनका किरदार मशहूर एक्टर मिलो वेंटिमिग्लिया निभाएंगे। उनके साथ हार्पर (माइकल रूकर) भी मौजूद रहेंगे। स्टोरी में पुराने दुशमन राउल मेनेंडेंज की वापसी की भी चर्चा है और साथ ही एक नई टेक कंपनी The Guild का भी जिक्र है,जिसकी लीडर एमा कागन (किअर्नन शिप्का) होंगी। इस बार पहली बार फ्रेंचाइजी में 4 खिलाड़ियों के लिए को-ऑप कैंपेन का ऑप्शन दिया जा रहा है। गेम का सबसे बड़ा हिस्सा है नया मोड EndGame, जो एक ऑपन-वर्ल्ड शहर Avalon में सेट है। इसमें खिलाड़ी अपने हथियार और क्षमताओं को कस्टमाइज कर सकते हैं और बार-बार बदलते चैलेंजेस का सामना कर कते हैं।

क्यों खास है इसका मल्टीप्लेयर मोड

इस बार गेम का मल्टीप्लेयर मोड और भी मजेदार बनाया गया है। अब खिलाड़ियों को Omnimovement सिस्टम मिलेगा, जिससे आप और तेजी से दौड़ सकते हैं, कूद सकते हैं, डाइव कर सकते हैं और दीवारों से भी छलांग लगा सकते हैं। लॉन्च के समय गेम में 16 नए 6v6 मैप्स होंगे। इनमें पुराने पसंदीदा मैप्स जैसे Raid, Hijacked और Express भी वापस आ रहे हैं। पहली बार एक नया Skirmish Mode लाया गया है, जिसमें 20v20 की बड़ी लड़ाई होगी। इसमें खिलाड़ी विंगसूट, ग्रैपलिंग हुक, गाड़ियां और कई मिशन वाले गेमप्ले का मजा ले पाएंगे। गेम में कुल 30 तरह के हथियार होंगे 28 बंदूकें और 2 पास से हमला करने वाले हथियार। इसके अलावा नया Overclock सिस्टम भी होगा, जिससे खिलाड़ी मैच के बीच में ही अपने स्कोरस्ट्रिक और बाकी चीजें अपग्रेड कर सकेंगे।

TRENDING NOW

जॉम्बी मोड और रिलीज डेट

Black Ops 7 का सबसे बड़ा सरप्राइज इसका जॉम्बी मोड है। इस बार डेवलपर्स ने बताया है कि यह अब तक का सबसे बड़ा जॉम्बी मैप होगा। खिलाड़ी अब गाड़ियों की मदद से अलग-अलग जगहों पर घूम सकेंगे। साथ ही पुराने Survival Maps भी वापस आ रहे हैं। गेम में फैंस के पसंदीदा किरदारों रिष्टोफेन, निकोलाई, ताकेओ और डेम्प्सी के नए वर्जन भी दिखेंगे। इसके अलावा मशहूर Dead Ops Arcade का चौथा और सबसे बड़ा वर्जन भी जोड़ा गया है। लॉन्च की बात करें तो इसका ओपन बीटा 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। वहीं गेम का फुल वर्जन 14 नवंबर 2025 को रिलीज होगा। इसे आप PC, Xbox One, Xbox Series X|S, PlayStation 4 और PlayStation 5 पर खेल पाएंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language