28 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Call of Duty: Black Ops 7 में आया तगड़ा ट्विस्ट, दो खतरनाक मोड्स का हुआ खुलासा!

Call of Duty: Black Ops 7 के लॉन्च से पहले ही गेम की दो बड़ी खासियतें लीक हो गई हैं। नए मल्टीप्लेयर मोड्स ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। यह लीक दिखाता है कि गेम में तगड़ा एक्शन, नए मैप्स और एडवांस्ड गियर देखने को मिलेगा।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jun 30, 2025, 05:17 PM IST

Call of Duty Black Ops 7
Call of Duty Black Ops 7

Call of Duty: Black Ops 7 को Xbox Games Showcase में ऑफिशियली अनाउंस कर दिया गया है और गेम का पूरा खुलासा भी जल्द होने वाला है। लेकिन उससे पहले ही इस गेम के दो नए मल्टीप्लेयर मोड्स की जानकारी लीक हो गई है। यह लीक Call of Duty ऐप पर दिखे कुछ इंटरनल स्क्रीनशॉट्स से हुई है। फेमस COD न्यूज पोर्टल CharlieIntel ने इस लीक की जानकारी X पर दी। उनका कहना है कि यह तस्वीरें डेवलपर के ‘मैसेज ऑफ द डे’ का हिस्सा थीं, जो गलती से पब्लिक कर दी गईं।

पहला नया मोड Skirmish में क्या खास होगा

लीक हुई जानकारी के अनुसार पहला नया मोड “Skirmish” है, जिसमें 20-20 के दो टीमें होंगी। यह मोड बड़े मैप पर आधारित है जिसमें प्लेयर विंगसूट का इस्तेमाल कर सकते हैं। खबरों के अनुसार, “दो टीमें एक बड़े मैप पर ऑब्जेक्टिव्स को पूरा करने के लिए लड़ेंगी। इसमें पॉइंट्स को कैप्चर करना, पेलोड को नष्ट करना और महत्वपूर्ण डेटा ट्रांसमिट करना शामिल है। विंगसूट की मदद से आप दुश्मन से पहले ऑब्जेक्टिव तक पहुंच सकते हैं। जो टीम स्कोर लिमिट पहले पूरी करेगी, वही जीतेगी।” यह मोड काफी एक्शन से भरपूर और नया एक्सपीरियंस देने वाला माना जा रहा है।

दूसरा नया मोड Overload में क्या खास होगा

दूसरा नया मोड “Overload” है, जो एक 6v6 GamePlay मोड होगा। इसमें दो टीमों को एक न्यूट्रल EMP डिवाइस पर कंट्रोल पाना होगा और उसे दुश्मन के हेडक्वार्टर तक डिलीवर करना होगा। जो टीम ज्यादा बार डिवाइस को डिलीवर करेगी, वह जीत हासिल करेगी। इसकी ऑफिशियल डिटेल में लिखा गया है, “दो टीमें न्यूट्रल EMP डिवाइस को पकड़ने और उसे दुश्मन के HQ तक पहुंचाने के लिए लड़ती हैं। स्कोर लिमिट तक पहुंचने और जीतने के लिए एक से ज्यादा डिलीवरी करनी होगी।”

TRENDING NOW

जल्द होगा पूरा खुलासा, जॉम्बीज मोड की भी वापसी

Activision की तरफ से अभी तक इन लीक मोड्स की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन यह जरूर कहा गया है कि Black Ops 7 में एक “इनोवेटिव” को-ऑप कैंपेन और नया मल्टीप्लेयर एक्सपीरियंस मिलेगा। गेम में फेमस जॉम्बीज मोड की भी वापसी होगी। इस गेम का डेवलपमेंट Treyarch और Raven Software द्वारा किया जा रहा है और यह पहली बार होगा जब Black Ops सीरीज में लगातार दो पार्ट्स आएंगे। यह गेम Black Ops 2 की कहानी को आगे बढ़ाएगा, जिसमें David Mason मुख्य किरदार होंगे। गेम इस साल के अंत तक PC, PS4, PS5, Xbox One, Xbox Series S/X पर लॉन्च होगा और Xbox Game Pass पर भी पहले दिन से उपलब्ध रहेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language