comscore

Call of Duty: Black Ops 7 हुआ लॉन्च, मिलेंगे ये नए मोड्स और फीचर्स

Call of Duty: Black Ops 7 अब लॉन्च हो चुका है। इसमें Co-op कैंपेन, मल्टीप्लेयर और जॉम्बीज मोड जैसी नई चीजें हैं। आइए जानते हैं इस गेम में क्या खास है और कैसे आप इसे खेल सकते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 15, 2025, 11:03 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Call of Duty का नया वर्जन Black Ops 7 अब लॉन्च हो चुका है। इस बार गेम में खासियत यह है कि इसमें Co-op कैंपेन मोड शामिल किया गया है। गेम की कहानी 2035 में सेट की गई है और इसमें डेविड मेसन की अगुवाई में JSOC टीम को दिखाया गया है, जो एवलॉन नाम की मेडिटेरेनियन शहर में एक बड़ा साजिश का पर्दाफाश करती है। इस साजिश में पुराने विलेन राउल मेनेन्डेज और टेक कंपनी ‘The Guild’ शामिल हैं। गेम का Co-op मोड 1 से 4 खिलाड़ियों तक सपोर्ट करता है, वहीं एंडगेम मोड में 32 खिलाड़ी एक साथ खेल सकते हैं। news और पढें: Call of Duty: Black Ops 7 के Multiplayer Mode का हुआ खुलासा, भर-भर कर मिलेगा इस गेम में एक्शन

गेम के मोड्स और फीचर्स क्या हैं?

Black Ops 7 में कुल 11 मुख्य मिशन हैं, जो निकारागुआ, लॉस एंजेलिस और टोक्यो जैसे अलग-अलग लोकेशन पर आधारित हैं। एंडगेम मोड के दौरान खिलाड़ी एवलॉन में ‘The Guild’ के ठिकानों को नष्ट करने और टॉक्सिन लीक जोन को मैनेज करने जैसे टास्क करते हैं। एंडगेम में खिलाड़ी अपनी स्किल्स और हथियारों के स्तर को अपग्रेड कर सकते हैं। मल्टीप्लेयर मोड में लॉन्च पर 16 मैप्स हैं, जिनमें 6v6 और 20v20 की गेमप्ले उपलब्ध है। जॉम्बीज मोड में राउंड-बेस्ड गेमप्ले वापस आया है और यह Black Ops इतिहास का सबसे बड़ा जॉम्बीज मैप है। news और पढें: Call of Duty Black Ops 7: कब होगा लॉन्च और क्या-क्या होगा खास?

गेम की कीमत और कहां से खरीदें?

क्रॉस-जेन बंडल की कीमत $69.99 (Rs. 6207.12) है, वॉल्ट एडिशन $99.99 (Rs. 8867.69) में मिलता है और इसमें ज्यादा चीजें मिलती हैं… news और पढें: Call of Duty: Black Ops 7 में आया तगड़ा ट्विस्ट, दो खतरनाक मोड्स का हुआ खुलासा!

  • BlackCell (1 सीजन)
  • 4 ऑपरेटर स्किन्स
  • 5 मास्टरक्राफ्ट हथियार
  • 8 खास गॉब्लगम्स
  • पर्मानेंट अनलॉक टोकन

गेम PC, Xbox और PlayStation पर खेला जा सकता है। यह Xbox Play Anywhere गेम है, यानी Xbox और PC दोनों पर खेल सकते हैं।

कहानी और गेमप्ले में क्या नया है?

Black Ops 7 की कहानी Black Ops II से आगे बढ़ती है। इस बार राउल मेनेन्डेज ने फिर से अपनी सेना बनाई है और ‘The Guild’ उसका सामना कर रही है। डेविड मेसन और उनकी JSOC टीम इन दोनों पक्षों के असली मकसद को समझने और उनकी योजनाओं को रोकने के लिए मिशन पर हैं। खिलाड़ी न केवल युद्ध का अनुभव करेंगे बल्कि एवलॉन शहर के रहस्यों की खोज भी करेंगे। गेम में हथियारों, ऑपरेटर स्किल्स और कस्टम लोडआउट के जरिए खिलाड़ी अपनी रणनीति के अनुसार गेमप्ले कर सकते हैं।