
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Call of Duty टाइटिल का नया गेम जल्द लॉन्च होगा। इस बैटल रॉयल गेम के बारे में लीक रिपोर्ट सामने आई है। Call of Duty 2023 के नाम से इस गेम को साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह बैटल रॉयल गेम फिलहाल बीटा फेज में है और इसकी टेस्टिंग की जा रही है। हालांकि, इस गेम से जुड़ी ज्यादा जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है। COD टाइटल के अन्य गेम की तरह ही इस बैटल रॉयल गेम में भी हाई डिफिनिशन ग्राफिक्स मिल सकता है।
Insider Gaming के टॉम हेंडर्सन के मुताबिक, 2023 COD टाइटल को इस साल अगस्त में रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, यह देखना होगा कि COD के इस टाइटल को Black Ops Cold War और Vanguard के बीच कहां रखा जाएगा। उम्मीद है कि इसे ओरिजिनल COD Warzone में उतारा जा सकता है। इसके लिए हाल ही में गेम डेवलपर ने NBA स्टार केविन डूरान्ट के साथ साझेदारी भी की है।
गेम डेवलपर कॉल ऑफ ड्यूटी के अगले टाइटल के लिए Modern Warfare 2 की तरह ही COD NEXT इवेंट का आयोजन कर सकता है। अब तक आई रिपोर्ट के मुताबिक, इस गेम को 1 अगस्त को रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, इस गेम के टाइटल की भी घोषणा अभी करनी बांकी है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे PlayStation Showcase इवेंट के जरिए Call of Duty 2023 के नाम से उतारा जा सकता है।
Author Name | Harshit Harsh
Select Language