20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BGMI में 6000 तक UC मिल रहे एकदम फ्री, क्लेम करने के लिए करें ये काम

BGMI UC UP Event चल रहा है। इसमें इन-गेम करेंसी यूसी की खरीद पर एक्स्ट्रा यूसी बोनस के तौर पर मिल रहे हैं। इस इवेंट के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Oct 30, 2024, 10:13 AM IST

BGMI में कुछ भी खरीदने के लिए UC यानी Unknown Cash इस्तेमाल करना पड़ता है। यह गेमिंग करेंसी है, जिसे असली पैसों से खरीदा जा सकता है। यही कारण है कि गेमर्स इसका इस्तेमाल बहुत कम करते हैं। हालांकि, अब प्लेयर्स को यूसी खर्च करने के लिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि गेम में खास इवेंट चल रहा है, जिसमें हिस्सा लेकर एक्स्ट्रा यूसी पाए जा सकते हैं। इसका नाम UC UP Event है।

BGMI UC UP Event

बीजीएमआई का यह गोल्ड स्पिन एडिशन 27 अक्टूबर को लाइव हो गया था, जो 11 नवंबर तक एक्टिव रहेगा। इस दौरान गेमर्स को UC की खरीद पर अतिरिक्त यूसी मिलेंगे। इसमें हिस्सा लेकर बोनस के तौर पर यूसी पा सकते हैं।

कितने यूसी मिलेंगे एक्स्ट्रा

यूसी यूपी इवेंट से यूसी खरीदने पर निम्नलिखित यूसी बोनस के रूप में मिल रहे हैं :-

60 यूसी खरीदने पर 60 यूसी अतिरिक्त मिल रहे हैं।
300 यूसी खरीदने पर 200 यूसी एक्स्ट्रा रिवॉर्ड के तौर पर दिए जा रहे हैं।
600 यूसी की खरीद पर 220 यूसी अतिरिक्त पाए जा सकते हैं।
1500 यूसी परचेज करने पर यूसी यूपी पैक मिल रहा है, जिसमें 220 से लेकर 900 यूसी तक मिल सकते हैं।
3000 यूसी खरीदने पर 1200 तक यूसी मुफ्त में दिए जा रहे हैं।
6000 UC पर 3000 यूसी तक एक्स्ट्रा मिल रहे हैं।
12000 और 18000 यूसी खरीदने पर क्रमश: 3000 यूसी और 6000 यूसी तक बोनस के रूप में मिल रहे हैं।

इवेंट में कैसे लें भाग

1. अपने स्मार्टफोन में BGMI ओपन करें।
2. होम स्क्रीन के राइट कॉर्नर में बने इवेंट सेक्शन में जाएं।
3. नीचे की ओर स्क्रॉल करें।
4. फिर बाय 18000 यूसी पर टैप करें।
5. इसके बाद आप इवेंट में पहुंच जाएंगे।
6. यहां से आप UC खरीद कर एक्स्ट्रा यूसी पा सकेंगे।

TRENDING NOW

गेम मेकर क्राफ्टन का मानना है कि बीजीएमआई में इस तरह के इवेंट लाइव करने से खिलाड़ियों को प्रीमियम आइटम और एक्स्ट्रा यूसी पाने का मौका मिलता है। इससे वे गेम में प्रीमियम आइटम खरीद पाते हैं और उन्हें जीतने में मदद मिलती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language