Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 18, 2023, 02:42 PM (IST)
Battlegrounds Mobile India (BGMI) ने इन-गेम UC Dhamaka इवेंट की घोषणा कर दी है। इस इवेंट में आपको मुफ्त में बोनस UC (इन-गेम करेंसी) पाने का शानदार मौका मिलेगा। इसके लिए आपको यूसी पैक खरीदना होगा। गेम डेवलपर Krafton का मानना है कि इससे प्लेयर्स का गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा। इससे पहले बीजीएमआई ने 2.8 अपडेट को लॉन्च किया था। इसके अलावा, इन-गेम इवेंट को भी रिलीज किया, जिसमें मुफ्त में Gothic Gentleman आउटफिट को प्राप्त करने का मौका मिल रहा है। इस अपडेट को गूगल प्ले-स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
बीजीएमआई यूसी धमाका इवेंट लाइव हो गया है, जो कि 21 अक्टूबर तक चलेगा। इस इवेंट में आपको 60 UC खरीदने पर 2एक्स रिवॉर्ड और 300 यूसी खरीदने पर 600 UC एक्सट्रा मिलेंगे। साथ ही, डेली रिवॉर्ड भी मिलते रहेंगे। इस तरह के यूसी इवेंट से प्लेयर्स का अनुभव बेहतर होता है। उन्हें इन-गेम आइटम, स्किन से लेकर रॉयल पास तक अपग्रेड करने पर शानदार डील मिलती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूसी गेम करेंसी होती है, जिसकी मदद से गन स्किन, आउटफिट और गन जैसे आइटम को खरीदा जा सकता है। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
1. अपने स्मार्टफोन में BGMI गेम ओपन करें।
2. UC प्लान चुनें, जिसे आप खरीदना चाहते हैं।
3. पैक खरीदने के बाद यूसी आपके अकाउंट में ऐड हो जाएगी।
4. इसके साथ आपको बोनस यूसी भी मिलेगी। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ
बीजीएमआई का 2.8 अपडेट इस महीने लॉन्च लाइव हुआ। इस अपडेट के साथ जॉम्बी मोड को गेम में जोड़ा गया। इसमें दो प्रकार के जॉम्बी Mutant Burzeker और Mutant Destroyer मिलते हैं। इसके अलावा, गेम में प्लेयर्स को एरोलिथ लैब में जॉम्बी बॉस मिलेगा। इसके अलावा, अपडेट के जरिए बीजीएमआई के गेम-प्ले को सुधारने के साथ प्लेटफॉर्म पर आए बग्स को ठीक किया गया है।
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम को पिछले साल भारत में बैन किया गया। इस मोबाइल गेम पर IT Act 69A नियम का उल्लंघन करने का आरोप लगा था। इससे पहले साल 2020 में Pubg गेम पर प्रतिबंध लगाया गया।