comscore

BGMI में बस 3 Chicken Dinner मारो और जीत लो UC, शुरू हुआ ये खास इवेंट

यह BGMI का अब तक का सबसे धमाकेदार UC जीतने वाला इवेंट है, जहां खिलाड़ी सिर्फ अपनी स्किल के दम पर तीन Chicken Dinner मारकर UC हासिल कर सकते हैं, बिना पैसा खर्च किए इन-गेम करेंसी जीतने का यह अनोखा मौका हर BGMI प्लेयर को एक्साइट करने वाला है। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 20, 2025, 05:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI ने भारतीय गेमर्स के लिए अपने अब तक के सबसे बड़े कम्युनिटी रिवॉर्ड की घोषणा कर दी है। कंपनी पहली बार एक ऐसा UC-केंद्रित इवेंट ला रही है, जिसमें खिलाड़ी सिर्फ अपनी स्किल के दम पर इन-गेम करेंसी जीत सकेंगे। इस नए इवेंट का नाम है ‘Triple Chicken Dinner, UC Winner’, जिसमें खिलाड़ी दो घंटे के स्लॉट में तीन बार Chicken Dinner हासिल करके UniPin वाउचर के रूप में UC जीत सकते हैं। यह इवेंट खासतौर पर उन खिलाड़ियों के लिए है जो तेज और स्ट्रेटेजिक गेमप्ले पसंद करते हैं और जिन्हें पता है कि आखिर बैटलग्राउंड पर डोमिनेट कैसे किया जाता है।

यह Triple Chicken Dinner इवेंट कब-कब होगा और किसे मिलेगा जीतने का मौका?

यह कंपटीशन तीन लगातार वीकेंड पर आयोजित की जाएगी 21–23 नवंबर, 28–30 नवंबर और 5–7 दिसंबर 2025, BGMI का कहना है कि यह इवेंट बड़े पैमाने पर प्लेयर्स को मौका देने के लिए बनाया गया है, इसलिए हर दिन 80 स्लॉट्स उपलब्ध होंगे। BGMI के भारत में करीब 240 मिलियन खिलाड़ी हैं और उनके लिए UC सिर्फ एक करेंसी नहीं बल्कि एक पहचान है। UC के जरिए खिलाड़ी अपने आउटफिट्स, वेपन स्किन्स, इमोट्स और Royale Pass जैसी चीजें अनलॉक करते हैं। इस इवेंट के साथ BGMI पहली बार UC को एक ऐसी चीज बना रहा है जिसे खिलाड़ी खरीदने के बजाय जीत सकते हैं और यही बात इस इवेंट को बेहद खास बनाती है।

तीन Chicken Dinner कैसे जीतने हैं और इस चैलेंज के नियम क्या हैं?

चैलेंज के नियम भी काफी स्पष्ट हैं। खिलाड़ियों को Theme Classic Mode में दो घंटे के अंदर तीन Chicken Dinners हासिल करने होंगे। हर दिन दो स्लॉट होंगे 3:00 PM से 5:00 PM और 9:00 PM से 11:00 PM और हर स्लॉट में पहले 40 खिलाड़ी विजेता घोषित किए जाएंगे। कुल मिलाकर 9 दिनों में 720 खिलाड़ी जीतने का मौका पाएंगे। भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का BGMI UID कम से कम Level 15 होना चाहिए और उन्हें ‘Play & Win’ सेक्शन में जाकर ‘Be the Top 1’ के तहत अपनी एंट्री क्लेम करनी होगी। साथ ही एक UID वीकेंड में सिर्फ एक बार जीत सकता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनाम पा सकें।

विजेताओं को क्या इनाम मिलेगा?

विजेताओं को ₹750 का UniPin वाउचर दिया जाएगा, जिसके बदले उन्हें लगभग 660 UC मिलेंगे। BGMI इनाम का वितरण हर वीकेंड के बाद मंगलवार को करेगा। KRAFTON का कहना है कि इस इवेंट का मकसद BGMI की भारतीय कम्युनिटी को धन्यवाद देना है, जो लगातार गेम को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही है। यह इवेंट उन सभी खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मौका है जो वीकेंड पर BGMI खेलते हैं और अपनी स्किल साबित करके UC जीतना चाहते हैं।