Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 21, 2025, 11:41 AM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में सही पोजीशन का बहुत महत्व है। सही जगह पर होने से आप विरोधियों को आसानी से नॉक आउट कर सकते हैं। साथ ही, गेम में अंत तक बने रहने में मदद मिलती है। हम आपको यहां काम के टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप गेम में सर्वाइव करने के साथ जीत पाएंगे। चलिए जानते हैं… और पढें: BGMI में नहीं कर पाते AKM का सही इस्तेमाल, फॉलो करें स्मार्ट Tips
BGMI में दो व्यू ऑप्शन TPP (Third Person Perspective) और FPP (First Person Perspective) मिलते हैं। टीपीपी के जरिए आप अपनी सराउंडिंग को आसानी से देख सकते हैं। इसके माध्यम से आप दुश्मनों का पीछा करने के साथ नजर रख सकते हैं। हालांकि, यह क्लोज रेंज फाइट के लिए एकदम भी ठीक नहीं है। इसके लिए FPP व्यू का उपयोग करना चाहिए। इसलिए गेम में अपनी जरूरत के हिसाब से दोनों व्यू के बीच स्विच करें। और पढें: BGMI में बिगनर्स को भी मिलेगा Chicken Dinner, मैच खेलते वक्त फॉलो करें प्रो Tips
बीजीएमआई में ज्यादातर गेमर्स मैच में ओपन स्पेस में खड़े हो जाते है, जिससे विरोधी उन्हें आसानी से नॉक आउट कर देते हैं। ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए। हमेशा ऐसी लोकेशन के आसपास रहें, जहां पेड और बिल्डिंग हो। इससे आपको कवर मिलेगा और आप दुश्मन की गोली से बच जाएंगे। और पढें: BGMI की लॉन्ग रेंज फाइट में बार-बार मिल रही हार, जीतने के लिए अपनाएं प्रो Tips
गेम में यदि आपका टीममेट नॉक डाउन हो गया है, तो उसे चारे के तौर पर इस्तेमाल करें। इससे विरोधी किल प्राप्त करने के लिए आपके टीम मेट तक पहुंचेगा और आप इस स्थिति का फायदा उठाकर उसे मार गिरा सकेंगे। ऐसा करने से आपको गेम में बढ़त मिलेगी और जीतने की उम्मीद बढ़ जाएगी।
बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया में Hill जैसी ऊंची लोकेशन हैं। यहां पर रहने से गेम में एडवांटेज मिलती है और दुश्मन पर नजर रखी जा सकती है। इतना ही नहीं इससे आप लॉन्ग-रेंज की फाइट्स भी आसानी से जीत सकते हैं।