
BGMI खेलने वालों की संख्या लाखों में हैं। इस बैटल रॉयल गेम के ग्राफिक्स शानदार हैं और इसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। हालांकि, इसमें चिकन डिनर (Chicken Dinner) यानी जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं है। इस गेम में विरोधियों से एक कदम आगे रहने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। हम आपको यहां उन ही बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप दुश्मन की पोजीशन का पता लगा पाएंगे और उसे आसानी से नॉक आउट कर पाएंगे।
बीजीएमआई में चलने, गोलीबा और वाहन के आवाज को ध्यान से सुनें। सही साउंड इफेक्ट के सहारे दुश्मन की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके अलावा, ऊंचाई पर बैठकर स्कोप के जरिए दूर के इलाकों में दुश्मन को स्पॉट करें और उसकी लोकेशन का पता करके उस पर हमला करें।
गेम में मौजूद छोटे से मैप में बुलेट फायर होने, टीम के साथी की पोजीशन और व्हीकल को देखा जा सकता है। इससे आप विरोधी की दिशा का अनुमान बहुत आसानी से लगा सकते हैं।
विरोधी के स्थान का पता लगाने के बाद सीधा उस पर हमला न करें। इसकी बजाय दुश्मन की ओर धीरे-धीरे क्राउल यानी रेंगते हुए बढ़ें। इससे विरोधी को आपके आने की जरा-सी भी भनक नहीं पड़ेगी। आप उसे आसानी से नॉक आउट कर पाएंगे।
बीजीएमआई में दुश्मन की स्थिति जानने के लिए टीम के साथ बातचीत करना बहुत जरूरी है। ऐसा करने से आपको विरोधी की सही पोजीशन का पता होगा और उसे मात देने में बहुत आसानी होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language