Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 20, 2024, 11:54 AM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) की 1Vs1 फाइट्स बहुत इंटेंस होती हैं। इसमें गेमर्स एक-दूसरे पर पूरी ताकत से हमला करके नॉक-आउट करने का प्रयास करते हैं। इस तरह की फाइट में जीत पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है। यदि कुछ बातों का ध्यान रखा जाएं, तो बीजीएमआई की 1 बनाम 1 फाइट में जीत अपने नाम की जा सकती है। हम आपको यहां कुछ महत्वपूर्ण बाते बताने जा रहे हैं, जिससे आप सिंगल फाइट जीत पाएंगे। और पढें: BGMI 4.0 में नया चैलेंज, Stepwell में 'Dive Master' टाइटल कैसे पाएं, मिलेंगे खास रिवॉर्ड!
वेपन और पढें: BGMI में जीत राह होगी आसान, बस खेलते वक्त अपनाएं काम के Tactics
बीजीएमआई में 1Vs1 फाइट जीतनी है, तो वेपन चलाने में महारत हासिल करनी पड़ेगी। इसके लिए गेम में कड़ा अभ्यास करना पड़ता है, जिससे एक्यूरेसी बेहतर होती है और सही निशाना लगाने में आसानी होती है। आप भी अपने प्लेइंग स्टाइल के हिसाब से गन्स का चयन करें और प्रैक्टिस करें। इससे आपके जीतने का चांस कई गुना बढ़ जाएगा। और पढें: BGMI की सबसे खास ट्रिक्स, बना देंगी आपको 'चिकन डिनर' चैम्पियन
1 बनाम 1 फाइट में जीतने के लिए आपका ऐम सही होना चाहिए। साथ ही, आपके रिफेक्स भी तेज होने चाहिए, क्योंकि इस तरह की लड़ाई में पलक झपके ही दुश्मन आपको गेम से बाहर कर सकता है। जब भी गेम में दुश्मन से आमना-सामना हो, तो उसके सिर पर निशाना लगाने का प्रयास करें और तेजी से अपना स्थान बदलकर विरोधी पर हमला करें। इससे आप दुश्मन को आसानी से नॉक आउट कर पाएंगे।
बैटल रॉयल गेम बीजीएमआई में 1Vs1 फाइट के दौरान भूलकर भी स्थिर रहकर दुश्मन पर हमला न करें। ऐसा करने से आप गेम से तुरंत नॉक आउट हो जाएंगे। इससे अच्छा है कि लड़ाई के दौरान अपनी पोजीशन बदले और विरोधी पर हमला करते रहें।
BGMI में ढेरों वेपन मिलते हैं। इनमें से एक शॉटगन है। इसका उपयोग करके 1Vs1 फाइट को आसानी से जीता जा सकता है, क्योंकि ये गन दुश्मन की हेल्थ को 90 प्रतिशत तक कम कर देती है। इससे विरोधी को गेम से नॉक आउट करना बहुत आसान हो जाता है।