comscore

BGMI में M416 गन ऐसे करें यूज, हर मैच में मिलेगी धमाकेदार जीत

BGMI की M416 शानदार होने के साथ बहुत घातक है। इसका सही इस्तेमाल किया जाए, तो गेम में आसानी से ज्यादा किल निकाले जा सकते हैं, जिससे आपके जीतने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 11, 2024, 11:15 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में मिलने वाली गन्स में से एक M416 बेहद शानदार है। यह गन गेमर्स के बीच बहुत पॉपुलर है। इसका फायर और डैमेज रेट बहुत हाई है, लेकिन ज्यादातर खिलाड़ी इसका सही उपयोग नहीं कर पाते हैं। यदि आप भी बीजीएमआई खेलते हैं और एम416 का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप इस वेपन बेहतर तरीके से यूज करके ज्यादा किल निकाल पाएंगे। news और पढें: BGMI 4.0 में नया चैलेंज, Stepwell में 'Dive Master' टाइटल कैसे पाएं, मिलेंगे खास रिवॉर्ड!

BGMI Tips to Use M416 Gun

स्कोप

BGMI में मिलने वाली M416 गन में 2एक्स से लेकर 6एक्स वाला स्कोप तक लगाया जा सकता है। इस अटैचमेंट से वेपन की रेंज और एक्यूरेसी बढ़ जाती है, जिससे दूर बैठे दुश्मन को मार गिराना बहुत आसान हो जाता है। इससे मैच में क्लोज और मिड रेंज के साथ लॉन्ग रेंज की फाइट जीतने की संभावना बढ़ जाती है। news और पढें: BGMI में जीत राह होगी आसान, बस खेलते वक्त अपनाएं काम के Tactics

अटैचमेंट

एम416 बहुत घातक है। इस गन की पावर को सही अटैचमेंट का उपयोग करके बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए आप एंगल ग्रिप, मजल और ऑप्टिक का उपयोग करें। इससे गन आपके कंट्रोल में रहेगी और आप आसानी से विरोधी को नॉक आउट करके आगे बढ़ पाएंगे। news और पढें: BGMI के घटते जोन में पहुंचने से पहले ही हो जाते हैं आउट, अभी अपनाएं कारगर Tips

रीलोड टाइम

एम416 में 5.65mm की बुलेट लगती हैं। ये Ammo ग्रीन कलर की होता है और मैच में आसानी से मिल जाता है। इसका रीलोड टाइम 2.10 सेकेंड है, जो वैसे तो कम है, लेकिन आमने-सामने की लड़ाई में ये वक्त लंबा लगने लगता है। इस दौरान कई प्लेयर्स खुद ही नॉक आउट हो जाते हैं। इसलिए जब भी गन खाली हो, उसे दूसरी फाइट में एंगेज होने से पहले लोड करें।

क्लोज रेंज

बीजीएमआई में जब भी मैच खेलें, तो हमेशा प्रयास करें कि एम416 गन का क्लोज या फिर मिड रेंज में इस्तेमाल करें। इससे फाइट जीतने में आसानी होगी। इसके साथ स्कोप का भी उपयोग करें, क्योंकि इससे निकलने वाली बुलेट फैल जाती है और विरोधी को नहीं लगती हैं।