Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 14, 2024, 10:56 AM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में टीम के साथ और सोलो खेलने की सुविधा मिलती है। हालांकि, सोलो यानी अकेले खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं है। इस मोड में सर्वाइव करना और जीत दर्ज करना बहुत मुश्किल है। केवल प्रो खिलाड़ी ही चिकन डिनर जीत पाते हैं। अगर आप भी सोलो खेलते हैं, लेकिन ज्यादा मैच नहीं जीत पाते हैं, तो टेंशन न लें। हम आपको यहां कुछ प्रो टिप्स देने जा रहे हैं, जो आपके काम आएंगे। चलिए, जानते हैं… और पढें: BGMI 4.0 में नया चैलेंज, Stepwell में 'Dive Master' टाइटल कैसे पाएं, मिलेंगे खास रिवॉर्ड!
बीजीएमआई में अकेले खेलते समय हेडफोन लगाकर खेलना चाहिए। इससे आपको विरोधियों के आने का पता चल जाएगा, जिससे आप बैटल के लिए तैयार रहेंगे। इसके साथ ही, मैप भी जरूर ध्यान दें। इससे आपको पता चल जाएगा कि दुश्मन आपके करीब है। और पढें: BGMI में जीत राह होगी आसान, बस खेलते वक्त अपनाएं काम के Tactics
बैटल रॉयल गेम बीजीएमआई (Battlegrounds Mobile India) में ज्यादातर टीम एक-दूसरे से भिड़ती हैं। इनमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। सोलो खिलाड़ियों को गेम में बने रहने के लिए इन फाइट्स से दूर रहना चाहिए। टीम बैटल में उलझने से बेहतर है कि सही समय का इंतजार करें और मौका मिलने पर विरोधी को नॉक आउट कर दें। और पढें: BGMI के घटते जोन में पहुंचने से पहले ही हो जाते हैं आउट, अभी अपनाएं कारगर Tips
बीजीएमआई के सोलो मैच में जीतने के लिए हेडशॉट (सिर पर निशाना लगाना) जरूर लगाएं। यह ऐसा कारगर तरीका है, जिससे दुश्मन को बहुत नुकसान पहुंचाया जा सकता है। इससे विरोधी की हेल्थ 90 प्रतिशत तक कम हो जाती है, जिससे उसे गेम से बाहर करना बहुत आसान हो जाता है।
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) में हेल्थ बढ़ाने के लिए मेडिकल किट मिलती हैं। यदि आप अकेले खेल रहे हो, तो इस आइटम को जरूर कलेक्ट करें। इससे आपका हेल्थ लेवल हाई रहेगा। इसके अलावा, स्मोक ग्रेनेड का भी उपयोग करें। इससे आप दुश्मन के जानलेवा हमले से बचकर निकलने के साथ खुद को हील भी कर सकते हैं।