
BGMI (Battlegrounds Mobile India) पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम का गेमरबेस बहुत बढ़ा है। इसके ग्राफिक्स और गेमप्ले बहुत स्मूथ है। इस वजह से गेम को सबसे ज्यादा खेला जाता है। इसमें गन स्किन, आउटफिट और व्हीकल स्किन जैसे कई गेमिंग आइटम मिलते हैं। इन्हें पाने के लिए इन-गेम करेंसी UC इस्तेमाल करना पड़ता है। हालांकि, कई बार UC खरीदने के दौरान गेमर्स को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप देने जा रहे हैं, जिससे UC खरीदने के वक्त आ रही समस्या को ठीक किया जा सकता है।
टिप 1. अगर आप BGMI में यूसी नहीं खरीद पा रहे हैं, तो सबसे पहले अपने अकाउंट को गेम से लॉग-आउट करें। कुछ समय बाद अपनी आईडी से दोबारा लॉग-इन करें। इससे UC खरीदने में आ रही दिक्कत खुद ब खुद ठीक हो जाएगी।
टिप 2. UC न खरीद पाने की समस्या को ठीक करने के लिए बीजीएमआई गेम को बंद करके दोबारा ऑन करें। इससे परेशानी जड़ से खत्म हो जाएगी।
टिप 3. स्लो इंटरनेट होने के कारण भी गेम में UC खरीदने में दिक्कत आती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए वाई-फाई कनेक्शन होने के बाद यूसी खरीदें। इससे पेमेंट नहीं फसेगी और यूसी भी आपके अकाउंट में जुड़ जाएगी।
टिप 4. ऊपर बताए गए टिप्स को फॉलो करने के बाद भी UC खरीदने में समस्या आ रही है, तो Krafton के कस्टमर केयर पर बात करें। इससे समस्या ठीक हो जाएगी।
आपको बता दें कि साल 2020 में पबजी गेम को बैन किया गया। इसके कुछ समय बाद BGMI को भारत में लॉन्च किया गया, लेकिन इसे भी प्रतिबंध झेलना पड़ा। फिर वर्ष 2023 में Krafton ने बीजीएमआई को एक बार फिर बाजार में उतारा। इसके बाद यह गेम गेमर्स की पहली पसंद बन गया। अब यह सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेमर्स में शुमार हो गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language