Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 24, 2024, 02:38 PM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में जीतने के लिए स्मार्ट स्किल का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। ज्यादातर प्रो प्लेयर्स अब अपनी लोकेशन पर छिपकर रहते हैं और मौका मिलने पर हमला करके नॉक आउट कर देते हैं। ऐसे गेमर्स को स्पॉट करना और गेम से बाहर करना बहुत मुश्किल होता है। हालांकि, गेम खेलते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो ऐसे दुश्मनों को गेम में मार गिराया जा सकता है। आइए जानते हैं टॉप टिप्स… और पढें: BGMI ने Taco Bell से मिलाया हाथ, Meals पर मिलेगा 50 प्रतिशत तक का Discount
1. BGMI में स्मार्ट प्लेयर्स को स्पॉट करना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि वो अपनी लोकेशन रिवील नहीं करते हैं। ऐसे खिलाड़ियों से निपटने के लिए अपने आसपास की सराउंडिंग और साउंड पर ध्यान दें।
2. ऐसे खिलाड़ियों से बचने के लिए गेम में अपनी लोकेशन समय-समय पर बदलते रहें। इससे अन्य गेमर्स के लिए आपको स्पॉट करना मुश्किल हो जाएगा और आप इस स्थिति का फायदा उठाकर विरोधियों को किल कर पाएंगे। और पढें: BGMI में Krafton ला रहा है ये खास सिस्टम, अब इन लोगों की आएगी शामत
1. बीजीएमआई में प्रो स्किल वाले गेमर्स के हमले से बचने के लिए अपने आसपास मौजूद कवर का जरूर इस्तेमाल करें। इससे आपकी हेल्थ बरकरार रहेगी। हमले के दौरान भूलकर भी स्थिर न रहें और इधर-उधर न भागें। ऐसा करने से आपकी लोकेशन रिवील हो जाएगी और विरोधी आपको गेम से बाहर कर देगा।
2. छिपे हुए दुश्मन की लोकेशन को रिवील करने के लिए ग्रेनेड (Grenade) का उपयोग करें। इससे विरोधी खुद का बचाव करने के लिए लोकेशन से भागेगा, जिससे उसका स्थान रिवील हो जाएगा और आप उसे आसानी से नॉक आउट कर पाएंगे।
3. बीजीएमआई में दुश्मन को नॉक आउट करने के लिए सही वेपन का होना बहुत जरूरी है। आपके पास ऐसी गन होनी चाहिए, जो क्लोज और मिड रेंज की फाइट के लिए परफेक्ट हो, क्योंकि छिपे हुए विरोधी एकदम से आगे आकर हमला कर देते हैं। और पढें: BGMI ने लॉन्च किया नया मजेदार कैंपेन ‘BGMI Drops’, मीम्स और पैरोडी से भरा होगा ये अनोखा एड कॉन्सेप्ट