comscore

BGMI के इन टिप्स से गेम स्किल में होगा सुधार, मैच के अंत तक कर पाएंगे सर्वाइव

BGMI में जीत तभी मिलती है, जब आपके गेमिंग स्किल तगड़े हो। नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने स्किल को सुधार सकते हैं। आइए नीचे विस्तार से जानते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: May 20, 2024, 01:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है
  • इसमें जीतने के लिए तगड़े गेमिंग स्किल की जरूरत होती है
  • नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिससे स्किल को सुधारा जा सकता है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इससे दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स जुड़े हैं। इसके ग्राफिक्स शानदार हैं और इसमें इंटेंस एक्शन देखने को मिलता है। हालांकि, इसमें जीत हासिल करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। यह तभी संभव है, जब आपके गमिंग स्किल बेहतर हो। अगर आपने अभी-अभी बीजीएमआई खेलना शुरू किया है, तो हम आपको यहां कुछ टिप देने जा रहे हैं, जिससे आपकी गेमिंग स्किल बेहतर होगी। इससे आपको गेम के अंत तक बने रहने में भी मदद मिलेगी। news और पढें: BGMI में नहीं कर पाते AKM का सही इस्तेमाल, फॉलो करें स्मार्ट Tips

BGMI Tips to improve gaming skills

ज्यादा से ज्यादा मैच खेलें

गेमिंग स्किल को सुधारना है, तो BGMI में ज्यादा से ज्यादा मैच खेलें। इससे आपको यह समझ आएगा कि मैच के दौरान विरोधी को कैसे नॉक आउट करना है और खुद को कैसे बचाना है। शुरुआत में जीतना थोड़ा मुश्किल होगा। कुछ समय बाद जीतना आसान हो जाएगा। अधिक मैच खेलने के अलावा आप गेम में मौजूद ट्रेनिंग मोड में जाकर भी अभ्यास कर सकते हैं। इससे आप गेम में निशाना लगाना सीख जाएंगे। news और पढें: BGMI में बिगनर्स को भी मिलेगा Chicken Dinner, मैच खेलते वक्त फॉलो करें प्रो Tips

अनुभवी प्लेयर्स

बीजीएमआई में अनुभवी प्लेयर्स के साथ खेलने से गेमिंग स्किल को बेहतर बनाया जा सकता है। इससे आपके लिए गेमप्ले को समझना आसान होगा। यह जान पाएंगे कि दुश्मन को कैसे मार गिराना है। इसके साथ ही यह भी जान सकेंगे कि कहां अच्छी लूट मिलती है और किस प्रकार के वेपन का इस्तेमाल करना है। news और पढें: BGMI की लॉन्ग रेंज फाइट में बार-बार मिल रही हार, जीतने के लिए अपनाएं प्रो Tips

ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट देखें

बीजीएमआई में ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स चलते रहते हैं, जिन्हें देखकर आप अपने स्किल को सुधार सकते हैं। इससे आप यह समझ पाएंगे कि गेम में बने रहने के लिए कैसे दुश्मनों को घात लगाकर मारना है। कैसे इन-गेम आइटम्स का उपयोग करना है। कुल मिलाकर कहें तो इससे आपकी गेमिंग स्किल कई गुना बेहतर होगी।

निशाना लगाते वक्त न रहें स्थिर

बीजीएमआई में प्रो प्लेयर्स बुलेट फायर करते समय कभी स्थिर नहीं रहते हैं। इससे विरोधी के लिए सटीक निशाना लगाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इस ट्रिक को आप भी अपना सकते हैं। इससे आप गेम में आसानी से दुश्मनों को मार सकेंगे और गेम में बने रहने में मदद मिलेगी।