
BGMI के रैंकिंग सिस्टम में गेमर को उसकी परफॉर्मेंस के हिसाब से रैंक मिलती है। इससे खिलाड़ियों की क्षमता और स्किल का पता चलता है। इसे बढ़ाने के लिए अधिकतर मैच जीतने पड़ते हैं। हालांकि, ऐसा करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। नए गेमर्स के लिए यह कार्य और भी मुश्किल हो जाता है। इसलिए हम यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे बिगनर्स को रैंक पुश करने में मदद मिलेगी।
आपने अभी-अभी BGMI खेलना शुरू किया है और आपकी रैंक नहीं बढ़ रही है, तो सबसे पहले सही लैंडिंग स्पॉट का चयन करें। ऐसी जगह उतरें, जहां गेमर्स की संख्या कम हो। इससे आपको ज्यादा मात्रा में बुलेट, गन, ग्रेनेड और हीलिंग आइटम कलेक्ट करने का मौका मिलेगा। इससे आपके सर्वाइव करने का चांस बढ़ जाएगा और आपकी रैंक बढ़ने लगेगी।
बीजीएमआई में रैंक बढ़ानी है, तो मैप से जुड़ी जानकारी होना अनिवार्य है। साथ ही, सही पोजीशन पर होना भी जरूरी है। मैप का ज्ञान होने से आपको यह पता होगा कि कहां विरोधियों की संख्या ज्यादा है और कहां कम है। कब और कहां से हमला करना है। ऊंची पोजीशन पर होने से आप दुश्मन की हर गतिविधी पर नजर रख पाएंगे और अवसर मिलने वाले नॉक आउट कर पाएंगे, जिससे रैंक बढ़ जाएगी।
गेम में रैंक बढ़ाने के लिए टीम के साथ मिलकर खेलना बहुत जरूरी है। साथ ही, समय-समय पर बात करना भी अनिवार्य है। इससे आपको समय पर मदद मिलेगी, जिससे आपके सर्वाइवल का चांस बढ़ जाएगा। इससे जीतने की संभावना भी बढ़ेगी, जिससे रैंक भी बढ़ेगी।
बीजीएमआई की फाइट्स में कवर लेना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप मैप में बनी बिल्डिंग और पत्थर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको खुद को हील करने का वक्त मिल जाएगा और आप पलटवार भी कर पाएंगे। इससे आपको प्वाइंट मिलेंगे, जिससे रैंक भी बढ़ने लगेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language