
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में आए दिन नई-नई क्रेट आती रहती हैं। इनसे गेमर्स को एक्सक्लूसिव सेट के साथ-साथ वेपन स्किन, सप्लाई क्रेट कूपन स्क्रैप और सिल्वर कॉइन जैसे आइटम पाने का अवसर मिलता है। इनसे गेम मजेदार बनता है और कैरेक्टर को अलग पहचान मिलती है। इस कड़ी में एक और क्रेट आई है, जिसका नाम Solar Empress है। चलिए नीचे गेमिंग आर्टिकल में जानते हैं बीजीएमआई की नई क्रेट की डिटेल।
BGMI की स्पेशल क्रेट अल्ट्रा प्रीमियम है। इसे मेल और फीमेल खिलाड़ियों के लिए लाया गया है। इसमें मुख्य रिवॉर्ड के रूप में Solar Empress, Sunfire Archon और Solar Empreor Set दिया जा रहा है। इसमें हेड कवर, Pan स्किन, गन स्किन और स्टन ग्रेनेड स्किन जैसे आइटम्स भी मिल रहे हैं। इन सब के अलावा, क्रेट में Classic Crate Coupon Scrap और सिल्वर कॉइन भी दिए जा रहे हैं।
बीजीएमआई की यह स्पेशल क्रेट गेमर्स के लिए अगले 10 दिन तक लाइव रहेगी। इस दौरान गेमर्स क्रेट को UC खर्च करके ओपन कर सकते हैं। एक बार क्रेट ओपन करने के लिए 12 UC और 10 बार क्रेट खोलने के लिए 540 UC इस्तेमाल करने होंगे।
Author Name | Ajay Verma
Select Language