comscore

BGMI: नए खिलाड़ियों के लिए बेस्ट रहेंगी ये Sniper गन, लॉन्ग रेंज फाइट में मिलेगी जीत

BGMI में Sniper Rifle की भरमार है। ऐसे में नए खिलाड़ियों के लिए सही गन का चयन करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए हम नए गेमर्स के लिए चुनिंदा गन लेकर आए हैं, जिससे लॉन्ग-रेंज की फाइट जीती जा सकेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 19, 2024, 12:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI में Sniper Rifle की भरमार है
  • नए प्लेयर्स को सही गन चुनने में मुश्किल आती है
  • हम आपको यहां बेस्ट स्नाइपर गन के बारे में बताने जा रहे हैं
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI में मिलने वाली Sniper राइफल अहम रोल अदा करती हैं। इन गन के माध्यम से लॉन्ग रेंज की फाइट जीती जा सकती है। हालांकि, राइफल की संख्या ज्यादा होने की वजह से सही राइफल को चयन करना नए गेमर्स के लिए थोड़ा मुश्किल हो गया है। इसलिए हम इस खबर में बिगनर्स के लिए कुछ खास स्नाइपर राइफल लेकर आए हैं, जिससे उन्हें लंबी दूरी की फाइट जीतने में आसानी होगी। चलिए नीचे जानते हैं इन गन की डिटेल।

BGMI Sniper Rifles for Beginners

Kar98k

Kar98k स्नाइपर राइफल शानदार वेपन है। इसके जरिए लॉन्ग रेंज की फाइट जीती जा सकती है। इसका डैमेज रेट बहुत हाई है। इसमें Compensator और फ्लैश हाइडर जैसे अटैचमेंट लगाए जा सकते हैं, जिससे इसकी पावर को कई गुना बढ़ाया जा सकता है। इनसे गन को कंट्रोल करना भी आसान हो जाता है।

M24

एम24 स्नाइपर राइफल का रेट ऑफ फायर कम है, लेकिन डैमेज, मजल, स्टेबलिटी और इफेक्टिव रेंज अच्छी है। इसके जरिए लॉन्ग-रेंज फाइट जीती जा सकती है। इसकी क्षमता को सप्रेसर और फ्लैश हाइडर को लगाकर को बढ़ाया जा सकता है। अच्छी बात यह है कि स्नाइपर गन की मैगजीन को बढ़ाया भी जा सकता है।

AWM

AWM स्नाइपर राइफल ड्रॉपलोड में मिलती है। यह स्पेशल वेपन है। इसमें .300 Magnum बुलेट लगती है, जो विरोधी को अच्छा-खासा डैमेज पहुंचाती है। इसकी रेंज और मजल वेलोसिटी बढ़िया है। हालांकि, इसकी स्टेबलिटी अच्छी नहीं है। इसमें 8x स्कोप को लगाया जा सकता है। इसकी मैगजीन को एक्सटेंड किया जा सकता है।

Win94

विन94 स्नाइपर राइफल में बुलेट लूप मिलती है, जिससे इसकी रीलोड स्पीड फास्ट हो जाती है। इसका डैमेज रेट बहुत ज्यादा है। इसकी स्टेबिलिटी बहुत कम है, लेकिन रेंज बहुत ज्यादा है। Muzzel वेलोसिटी भी ठीक ठाक है। इसका उपयोग करके आप लॉन्ग रेंज फाइट में जीत प्राप्त की जा सकती है।