23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BGMI में गेमर्स ऐसे इस्तेमाल करें शॉटगन, क्लोज रेंज में मिलेगी आसान जीत

BGMI में क्लोज रेंज की फाइट जीतना चाहते हैं, तो शॉटगन का जरूर उपयोग करना चाहिए। इससे दुश्मन को सेकंडों में नॉक आउट किया जा सकता है। हालांकि, अधिकतर गेमर्स इस गन को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। इसलिए हमने नीचे कुछ खास टिप्स बताए हैं, जिससे गन को सही से इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 06, 2025, 11:59 AM IST

BGMI

BGMI पॉपुलर ऑनलाइन बैटल रॉयल गेम्स में से एक है। इस शानदार गेम में लॉन्ग से लेकर क्लोज रेंज तक की फाइट्स जीतने के लिए गन मिलती हैं। इनमें Sniper और Assault गन शामिल हैं। इनका फायर पावर जबरदस्त है। इन ही में से एक शॉटगन भी हैं। इसका फायरिंग ताकत असॉल्ट सब-मशीन गन से अधिक है। इसके केवल दो शॉट से विरोधी को नॉक आउट किया जा सकता है। हालांकि, ज्यादातर गेमर्स इस गन का सही उपयोग नहीं कर पाते हैं। यदि आप भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, तो हम आपको यहां कुछ टिप्स देंगे, जिससे आप गन का सही इस्तेमाल करके शुरुआत में ज्यादा किल निकाल पाएंगे।

दुश्मन को आने दें करीब

BGMI में मिलने वाली शॉटगन बहुत पावरफुल है। इसका इस्तेमाल क्लोज रेंज की फाइट में किया जा सकता है। कई बार खिलाड़ी आमने-सामने की लड़ाई में फायरिंग के दौरान जल्दबाजी कर देते हैं, जिससे दुश्मन को जरा-सा भी नुकसान नहीं पहुंचता है। विरोधी को गेम से बाहर करने के लिए थोड़ा समय लें और करीब आने दें। इससे एक्यूरेसी बेहतर होगी और ज्यादा डैमेज पहुंचेगा।

सेटिंग

गेम की सेंसिटिविटी सेटिंग में बदलाव करके शॉटगन को कंट्रोल किया जा सकता है। इसके लिए गेम की सेटिंग में जाएं और नीचे बताई गई सेटिंग के अनुसार लेवल सेट करें।

ADS Gyroscope Sensitivity

3rd Person No Scope: 311-320
1st Person No Scope: 311-320
Red Dot, Holographic: 236-245
2x Scope: 216-225
3x Scope: 127-136
4x Scope: 93-102
6x Scope: 46-55
8x Scope: 30-39

ADS Sensitivity

3rd Person No scope: 161-170
1st Person No scope: 121-130
Red Dot, Holographic, Aim Assist: 82-93
2x Scope: 56-65
3x Scope: 42-53
4x Scope: 24-33
6x Scope: 16-25
8x Scope: 6-15

Gyroscope Sensitivity

3rd Person No Scope: 311-320
1st Person No Scope: 311-320
Red Dot, Holographic: 236-245
2x Scope: 216-225
3x Scope: 127-136
4x Scope: 93-102
6x Scope: 46-55
8x Scope: 30-39

वेपन चॉइस

बीजीएमआई में अलग-अलग प्रकार की शॉटगन मिलती हैं। इनमें से आप DBS और S12K गन का उपयोग कर सकते हैं। सबसे पहले DBS की बात करें, तो इसके जरिए एक राउंड में 14 बुलेट फायर की जा सकती हैं। इससे 1vs3 और 1vs2 जैसी फाइट जीती जा सकती हैं। वहीं, S12K से लगातार फायर करने की सुविधा मिलती है।

TRENDING NOW

हेडशॉट

हेडशॉट सबसे कारगर ट्रिक है। इससे दुश्मन को एक बार में नॉक आउट किया जा सकता है। शॉटगन फाइट्स के दौरान दुश्मन के सिर पर निशाना लगाने का प्रयास करें। इससे विरोधी सेकेंड्स में ढेर हो जाएगा और आपके सर्वाइव करने की संभावना बढ़ जाएगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language